कटिहार. समाहरणालय स्थित एनआवसी सभागार में गुरुवार को इसके लिये संयुक्त सम्मेलन आयोजित की गयी. वसकी अध्यक्षता डीएम मनेश कुमार मीणा, एसपी वैभव शर्मा व निदेशक आर्मी भर्ती कैंप कर्नल आरके नरवाल ने की. मौके पर सभी संबंधित पदाधिकारियों ने भाग लिया. मेजर अरुण श्रीवास्तव, आरएमओ, एआरओ ने रैली के बुनियादी ढांचे को समय पर पूरा करने के महत्व पर प्रकाश डाला. डीएम ने शहर की पुलिस की ओर से विधि व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सा, आपातकालीन चिकित्सा सहायता, रैली के संचालन के लिए बुनियादी ढांचे सहित रैली अवधि के दौरान वर्षा व ठंड के मौसम से सुरक्षा और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं सहित सभी आवश्यक प्रशासनिक सहयोग भरोसा दिया. बैठक में जानकारी दी गयी कि मुख्यालय भर्ती क्षेत्र (बिहार और झारखंड) के तत्वावधान में सेना भर्ती कार्यालय कटिहार 22 अप्रैल से तीन मई 2024 तक पूरे भारत में ऑनलाइन कॉमन प्रवेश परीक्षा (सीईई) के आयोजन के बाद शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों के लिए 25 नवंबर से गढ़वाल ग्राउंड (आर्मी कैंप), कटिहार में सेना भर्ती रैली आयोजित की जायेगी. भर्ती रैली चार दिसंबर तक जारी रहेगी. 26 नवंबर से आठ दिसंबर तक रैली में सफल उम्मीदवार का मेडिकल होगा. इसमें पूर्वी बिहार के 12 जिले अररिया, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, कटिहार, किशनगंज, खगड़िया, मधेपुरा, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा और सुपौल जिले के पात्र उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड में दिये गये विवरण के अनुसार भाग लेंगे. सेना भर्ती कार्यालय की ओर से 15 अक्टूबर 2024 को शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों को रैली के लिए एडमिट कार्ड उनके पंजीकृत ई-मेल आईडी पर भेज दिया गया है. रंगीन रैली एडमिट कार्ड के बीना उम्मीदवार नहीं ले पायेंगे भाग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है