24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेडक्राॅस ने कपड़े के थैले का किया वितरण

रेडक्रॉस ने पॉलीथिन को लेकर लोगों को किया जागरूक

कटिहार. अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस प्लास्टिक बैग के उपयोग को कम करने और रीसाइक्लिंग पहल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नीतिगत परिवर्तनों की वकालत करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है. इस अवसर पर रेडक्रांस सोसाइटी कटिहार ने लोगों के बीच कपड़े के थैले का वितरण करते हुए रेडक्रॉस चेयरमैन अनिल चमरिया ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक थैले का उपयोग बंद करना इस वितरण का उद्द्येश्य है. सचिव संतोष गुप्ता ने बताया कि सब्जी मार्केट मे 200 से ज्यादा थैले का वितरण लोगों के बीच किया गया. उन्होंने कहा कि यह दिन प्लास्टिक बैग के उपयोग के पर्यावरणीय परिणामों के बारे में जागरूकता बढ़ाता है और व्यक्तियों और व्यवसायों को अधिक टिकाऊ प्रथाओं को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है. मौके पर कोषाध्यक्ष पंकज पूर्वे, प्रबंध समिति सदस्य पुरुषोत्तम मोदी, नरेश साह, आलोक सिंहा, भुवन अग्रवाल, मनोज गुप्ता के साथ उप संरक्षक स्वर्ण चमरिया मौजूद थी.

लायंस क्लब ने कपड़े का थैला बांटकर लोगों को प्लास्टिक के इस्तेमाल से बचे को किया जागरूक

कटिहार. बढ़ता प्लास्टिक प्रदूषण मनुष्यों से लेकर जीव-जंतुओं तक के लिए बहुत बड़ा खतरा बन कर उभर रहा है. प्लास्टिक प्रदूषण प्लास्टिक के कचरे से पैदा होता है. अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक थैला मुक्त दिवस के मौके पर बुधवार को लायंस क्लब कटिहार की ओर से लोगों के बीच कपड़े के थैले वितरित करते हुए अध्यक्ष लायन आलोक सिंहा व सचिव बबिता गुप्ता ने ये बाते कहीं. उन्होंने कहा कि ये एक नॉन- बायोड्रिग्रेडेबल प्रोडक्ट है. जो सैकड़ों सालों तक नष्ट नहीं होता और हमारी सेहत के साथ पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाता है. पर्यावरण कमेटी चेयरपर्सन लायन प्रिया गुप्ता ने कहा कि आसानी से उपलब्ध हो जाने और टिकाऊ होने के चलते हम प्लास्टिक और उससे बनी चीजों का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं. लेकिन अगर आपने अभी इसके खतरों के बारे में नहीं जाना-समझा, तो इसके बहुत गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. क्लब के पीआरओ लायन संतोष गुप्ता ने कहा कि न्यू मार्केट में सब्जी विक्रेता एवं खरीदारों के बीच थैला बांटते हुए यह संदेश दिया गया कि आप प्लास्टिक के थैले का उपयोग बंद करें. कोषाध्यक्ष लायन पुरुषोत्तम मोदी ने बताया कि पर्यावरण बचाना हम सबों की जिम्मेदारी है. इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष लायन पंकज पूर्वे, अनिल चमरिया, स्वर्ण चमरिया, नरेश साह आदि ने बताया कि प्लास्टिक कचड़ा हम सबों के किये अभिशाप है. इस मौके पर पंकज स्मिता अग्रवाल, मनोज गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें