19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल यात्रियों का प्रदेश वापसी जारी, रेल प्रशासन अलर्ट

यात्रियों की सुविधा को लेकर प्लेटफॉर्म व रेलवे परिसर में व्यापक व्यवस्था

कटिहार. रेलवे ने छठ पर्व के दौरान और बाद में यात्रियों की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कटिहार रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से कई पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया है. इस त्योहारी सीजन की बात की जाए तो रेल यात्रियों की सुरक्षित और सुचारू यात्रा सुनिश्चित करने के साथ-साथ यात्रियों की वापसी को लेकर स्पेशल ट्रेन परिचालित की है. एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा की माने तो यात्रियों की चल रही भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए एनएफ रेलवे ने 600 से अधिक फेरों वाली कुल 52 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाई है. यात्रियों ने छठ पर्व के दौरान स्टेशनों पर भीड़ से निपटने के लिए उठाए गए कदमों की सराहना की है. यात्रियों की सुविधा को लेकर प्लेटफॉर्म व रेलवे परिसर में व्यापक व्यवस्था रेल यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों पर व्यापक व्यवस्था की गई थी. मुख्य स्टेशनों में यात्रियों के प्रतीक्षा के लिए टेंट अतिरिक्त शिविर लगाया गया. सार्वजनिक घोषणा प्रणाली, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, बैठने की जगह और सीसीटीवी कैमरों से लैस किए गये थे. इसके अतिरिक्त, सभी प्रमुख स्टेशनों और ट्रेनों पर योजनाबद्ध तरीके से सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. सभी प्रमुख और महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण के व्यापक इंतजाम किए गए थे, जहां भक्तों की भारी भीड़ का अनुमान लगाया गया था। व्यवस्थित तरीके से भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सभी गतिविधियों की निगरानी हेतु वाणिज्यिक विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इन स्टेशनों पर तैनात किया गया था. रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे पुलिस को प्लेटफार्मों, फुट-ओवर ब्रिज और सर्कुलेटिंग क्षेत्रों में तैनात किया गया था ताकि भारी भीड़ के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए भीड़ को सुचारू रूप से नियंत्रित किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें