कटिहार. बलरामपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को जीविका कैडर संघ की प्रखंड बैठक हुई. अध्यक्षता कैडर संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुनीता देवी ने की. बैठक के दौरान कैडरों ने कैडर मानदेय भुगतान को लेकर जारी नये आदेश के प्रति को जलाया. साथ ही संकल्प लिया कि सरकार ने कैडर मानदेय पॉलिसी नहीं बदला तो वे लोग भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. इसकी सूचना उनलोगों ने संकुल संघ के साथ-साथ प्रखंड परियोजना प्रबंधक को भी दिया. कैडर संघ के अध्यक्ष सुनीता देवा ने कहा कि जीविका मुख्यमंत्री की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है. जिसने बिहार की सूरत बदलने का हर संभव प्रयास किया. ग्रामीण क्षेत्रों में बदलाव की हवा आज दिख रही है. उसमें जीविका का बड़ा योगदान है. लेकिन आज जीविका में कार्यरत लगभग डेढ़ लाख कैडरों का मानदेय भुगतान पद्धति बंधुआ मजदूर की तरह है. 90 प्रतिशत महिला कैडर शामिल है. जीविका प्रबंधन से कई बार अनुरोध करने पर भी अभी तक उसमें कोई पहल नहीं हो पाया है. जिससे जीविका कैडरों के बीच जीविका प्रबंधन और सरकार के प्रति असंतोष व्याप्त है. उनके सामने आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है. 2 सितंबर 2024 को जीविका प्रबंधन द्वारा जारी संशोधित सामुदायिक कैडर मानदेय आदेश कैडरों के साथ छलावा है. सरकार को कैडर मानदेय भुगतान को लेकर जारी आदेश बदलना होगा. उन्होंने कहा कि कैडर अब आर पार की लड़ाई के मूड में है. अगर सरकार फैसले को नहीं बदलती है तो जीविका संघ के कैडर संघ आगामी चुनाव में बदला लेने को तैयार है. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सुनीता देवी, दीपा रानी दास, जूली दास, नीलम देवी, रंजो देवी, नुरबानु, बुली कुमारी, साधना देवी, नमिता कुमारी, दिपाली रानी, छवि कुमारी, प्रतिक्षा कुमारी, जोसना देवी, तीलक बोसाक, प्रभात दास, गोपाल, राजीव रंजन, संजीव प्रमाणिक, दुलाल चंद्र दास, प्रकाश यादव, प्रदीप दास आदि सैकड़ों जीविका कैडर और विभिन्न समूह की दीदियां उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है