कटिहार.
आरपीएफ ने कटिहार रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाकर तीन आरोपितों को चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आरपीएफ ईस्ट कार्यालय प्रभारी राकेश कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ ने सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान आरपीएफ ने तीन संदिग्ध युवक की तलाशी ली. जिस क्रम में आरोपितों के पास से तीन चोरी का मोबाइल बरामद किया. इसके बाद आरपीएफ ने तीनों आरोपितों की जानकारी एकत्रित कर तीन आरोपित को चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया. आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मकसूद राय पिता मोकिम राय, असीम पिता पिपरिया, इदू राय पिता मुस्लिम राय सभी हफलागंज थाना मुफस्सिल जिला कटिहार को रेल थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है.उत्पाद पुलिस पर छापेमारी के दौरान हमला, जवान घायल
बरारी .
जिला मद्य निषेध थाना की पुलिस दो वाहनों में पुलिस जवान के साथ शराबी व तस्कर की धड़ पकड़ अभियान में नगर पंचायत बरारी के संथाल टोला में मंगलवार की देर संध्या छापेमारी करने गयी थी. इस दौरान मद्य निषेध थाना की पुलिस पर वहां के स्थानीय लोगों ने हमला बोल दिया. जिसमें पुलिस प्रीतम कुमार राम घायल हो गये. घायल पुलिस प्रीतम को सीएचसी बरारी लाया गया. जहां डॉ सुजीत कुमार ने उपचार कर दवाई दिया. उत्पाद पुलिस हमलावारों की पहचान कर कार्रवाई में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है