बारसोई. तीन लोक के स्वामी, नाग नथैया, मुरली बजैया, नंदलाल श्री कृष्ण कन्हैया की धरती पर अवतरण की वर्षगांठ के शुभ अवसर पर प्रखंड के अति प्राचीन प्रसिद्ध श्री विष्णु मंदिर बारसोई बाजार में सोमवार को बड़े ही धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनायी गयी. इसको लेकर रात्रि जागरण भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन मंदिर कमेटी की ओर से किया गया. भजन संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ समाज की वयोवृद्ध महिलाओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. जबकि दीप प्रज्वलित करने वाली वयोवृद्ध को महिला नेत्री संगीता देवी ने अंग वस्त्र से सम्मानित किया. कार्यक्रम के शुभारंभ के साथ ही धनबाद, बोकारो, सिलीगुड़ी से आये कलाकारों ने एक के बाद एक भजनों की श्रृंखला बांध दी. मध्यरात्रि श्री कृष्ण के धरती पर अवतरण तक भजन संध्या भक्ति रस के समंदर में श्रद्धालु गोता लगाते रहे. जैसे ही मध्य रात्रि में घड़ी के घंटा मिनट सेकेंड की सुई एक स्थान पर नियत हुई वैसे ही सृष्टि के पालनहार विधाता का धरती पर अवतरण हुआ और नंद के घर आनंद भयो ललना के हर्षनाद से धरती अंबर गुंजायमान होने लगा. ऐसे अपार खुशी के मौके पर सभी फुले नहीं समा रहे थे. सभी ने खुशियां मनायी मंगल गीत एवं भगवान की आरती गाई तथा चरणामृत एवं प्रसाद ली. भजन संध्या के कार्यक्रम में पूर्व सांसद डॉ दुलाल चंद्र गोस्वामी, वार्ड पार्षद आशा रानी साहा, अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित श्वेतम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार, डीसीएलआर प्रियंका कुमारी, बीपीआरओ संतोष कुमार आदि पदाधिकारी सम्मिलित हुए. कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मुन्नालाल भगत, सचिव अजय कुमार साहा सहित सदस्य सुनील कुमार, वीरेंद्र कुमार, संजीव दास, रोशन अग्रवाल, आनंद गुप्ता, सागर कुमार साह, दुलाल चंद्र साहा उर्फ राकेश, गुल्लू महतो, सुदीप साहा, कृष्णा गुप्ता, प्रकाश पोद्दार, राजेश कुमार साह उर्फ मिट्ठू, पवन अग्रवाल, जयदेव साह, नीरज दास आदि ने मुख्य भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है