कटिहार. भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा महिलाओं को मजबूत बनाने को अस्मिता अभियान के तहत ताइक्वांडों खेल में खेलो इंडिया महिला लीग 2024 के लिए जिले के सिमरन कुमारी का चयन किया गया है. मालूम हो कि यह प्रतियोगिता अरूणाचल प्रदेश में तीन से पांच अक्तूबर तक होने वाली है. उपरोक्त राष्ट्रीय ताइक्वांडों प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भारत सरकार के साई सेंटर, पटना में बिहार महिला ताइक्वांडों टीम के चयन के लिए 15 सितंबर को बिहार ताइक्वांडो एसोसिएशन की निगरानी में एक ओपन सलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया गया. बिहार के 21 जिलों से प्रतिभागियों ने इस चयन शिविर में भाग लिया था. कटिहार की सिमरन कुमारी का चयन उपरोक्त वर्णित प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु बिहार ताइक्वांडो टीम में हुआ है. कटिहार ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह (अंतराष्ट्रीय रेफरी) महासचिव शैलेन्द्र सिन्हा, उपाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष उदय कुमार सिंह, किशन कुमार राऊत, विकास यादव, शिवशंकर झा, ललन कुमार, अविनाश कुमार सहनी (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी), राहुल कुमार दास, कुमार गौरव, श्रेष्ठ राज, मकसूद आलम, विकास सिंघम, उद्भव कृष्ण, अरमान, भाव्या, हिरा कुमार, दिव्यम कुमार, आद्या कुमारी आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाईयां दीं है. कटिहार ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अभी हाल में ही बिहार सरकार द्वारा खेल सम्मान समारोह में कटिहार की सिमरन कुमारी को एक लाख रुपए सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर बिहार सरकार के खेल मंत्री द्वारा सम्मानित भी किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है