हसनगंज. प्रखंड स्थित जीविका सीएलएफ प्रांगण में जीविका कैडर संघ की अध्यक्ष मिलन देवी की अध्यक्षता में 10 सूत्री मांगों को लेकर बिहार सरकार एवं जीविका के प्रबंधक के खिलाफ में जीविका के दर्जनों ग्राम संगठन के लेखापाल, सीएनआरपी, एमआरपी, बैंक मित्रा, सीएफ, एमबीके व जीविका के सदस्यों ने नारेबाजी व प्रदर्शन किया. साथ ही 10 सूत्री मांगों को लेकर एक विज्ञप्ति जीविका कार्यालय के प्रखंड परियोजना प्रबंधक को सौंपा. बिहार जीविका परियोजना की ओर से जारी नया ऑफिस आर्डर के विरोध में धरना-प्रदर्शन करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल का आवाह्न किया. अपनी मांग 2000 वेतन के बदले 20,000 हजार वेतन देने, जीविका कैडर को अनुबंध से हटाकर राज्य कर्मी का दर्जा देने, नियमित के साथ 60 साल नौकरी, जीविका कैडर को आईडी कार्ड सहित अन्य दर्जनों मांग करते हुए प्रदर्शन किया. इस मौके पर जीविका के सीएम कर्मी एवं अन्य ने कहा कि कार्य के दौरान बार-बार हमें काम से हटाने की धमकी दिया जाता है. जिस कारण आज से सभी कार्य को निरस्त करते हुए सीएलएफ में तालाबंदी कर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे. सरकार से 10 सूत्री मांग को लेकर तब तक डटे रहेंगे. जब तक हम जीविका कर्मियों की मांग पूरा न कर दें. इस मौके पर जीविका की अध्यक्ष मिलन देवी, सुगंध देवी, प्रिया कुमारी, सोफिया खातून, राखी देवी, फर्जीना खातून, संगीता कुमारी सहित दर्जनों जीविका के सीएम ने अनिश्चितकालीन हड़ताल में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है