मनिहारी. कटिहार एसपी वैभव शर्मा ने मनिहारी के बैजनाथपुर दियारा क्षेत्र व स्टीमर पर मासिक क्राइम बैठक की. जिले के सभी एसडीपीओ, थानाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए. एसपी ने देर शाम तक बैठक की. दियारा क्षेत्र के भ्रमण किया. इस दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिया. एसपी ने बताया कि प्रत्येक माह क्राइम मीटिंग होती थी. इस बार दियारा क्षेत्र में मासिक बैठक किया गया. दियारा क्षेत्र में पानी घट रहा है. दियारा में शांति बनी रहे. जिले भर में ऑपरेशन क्लीन अभी चलाए जा रहे है. एक जनवरी से ऑपरेशन क्लीन टू चलाये जायेंगे. पुलिस पर लोगों का विश्वास रहे. लोगों को लगे कि पुलिस हमारे साथ है. मौके पर मनिहारी एसडीपीओ मनोज कुमार, थानाध्यक्ष पंकज आनंद, पुलिस अंचल निरीक्षक रामचंद्र मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है