कुरसेला. एसपी विकास वैभव ने शुक्रवार को कुरसेला थाना का निरीक्षण किया. एसपी के आगमन पर बीएमपी 15 के गार्ड के द्वारा सलामी दी गयी. जानकारी अनुसार एसपी ने थाना पहुंच कर थाना के सरिस्ता पंजी का निरीक्षण किया. जांच क्रम में एसपी ने थाना की हाजत पंजी, लूट, डकैती पंजी, सीडी पार्ट टू, दागी पंजी, अल्फावेट पंजी आदि का बारिकी से अवलोकन किया. निरीक्षण उपरांत एसपी ने थाना के पंजियों के अद्यतन रखने का निर्देश दिया. उन्होंने थाना हाजत की साफ-सफाई के साथ परिसर के स्वच्छ रखने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि थाना कांडों के अनुसंधानकर्ता पुलिस अधिकारी डायरी को अपडेट रखने का कार्य करें. अनुसंधान में लापरवाही बरतने वाले को बक्सा नहीं जायेगा. ग्रामीण पुलिस चौकीदारों को संबंधित क्षेत्र के संबंध में सूचना देने का निर्देश दिया. एसपी ने कार्य निष्पादन ड्यूटी में चुस्त दुरुस्त बने रहने के लिए एहतियात किया. एसपी के थाना निरीक्षण से पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा. मौके पर एसडीपीओ टु धर्मेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है