कटिहार. बैट्री चालित ट्राई साइकिल की मरम्मति को लेकर आगामी नौ व दस सितंबर को विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा. दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सहायक निदेशक अमरेश कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सदर प्रखंड के समीप स्थित बुनियाद केंद्र में विशेष शिविर का आयोजन निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि इस शिविर में कटिहार, मनिहारी व बारसोई अनुमंडल के सभी प्रखंडों के लाभुक बैट्री चालित ट्राई साइकिल की मरम्मती करायेंगे. मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना सम्बल अन्तर्गत कटिहार जिले के चयनित चलंत दिव्यांगजन को निःशुल्क बैट्री चालित ट्राई साइकिल प्रदान किया गया है. कुछ लाभुकों द्वारा बुनियाद केन्द्रों एवं अन्य माध्यमों से सूचित किया गया है कि उनके बैट्री चालित ट्राई साइकिल में किसी न किसी प्रकार की तकनीकी समस्या आ रही है. इस समस्या के शीघ्र निदान के लिए जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग कटिहार द्वारा ट्राई साइकिल आपूर्तिकर्ता ””””””””भारतीय कृत्रिम अंग निगम लिमिटेड”””””””” कानपुर से सम्पर्क स्थापित कर विशेष शिविर के लिए तिथि निर्धारित किया गया है. कंपनी की ओर से तकनीकी टीम निर्धारित तिथि को बुनियाद केंद्र, कटिहार में बैट्री चालित ट्राई साइकिल की मरम्मती एवं अन्य तकनीकी समस्याओं का निदान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि वैसे दिव्यांगजनो को सूचित किया है, जो बैट्री ट्राई साईकिल प्राप्ति के एक वर्ष अंदर यानी वारंटी अवधि के अंतर्गत आते है. वह निर्धारित तिथि को बुनियाद केंद्र, कटिहार सदर में विशेष शिविर में पहुंच कर अपने बैट्री चालित ट्राईसाइकिल को ठीक करवा लें. निर्धारित तिथि को संबंधित लाभुक बुनियाद केंद्र पर बैट्री चालित ट्राई साइकिल के साथ-साथ आधार कार्ड एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यूडीआईडी) कार्ड की छाया प्रति साथ लेकर आयेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है