21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के समग्र विकास के लिए खेलकूद जरूरी : डीएम

चार दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज

कटिहार. शहर के बीएसएपी के परेड ग्राउंड में रविवार को जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा व पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व हरि झंडी दिखाकर चार दिवसीय इस खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. खेल का आयोजन बीएसएपी सात परेड ग्राउंड के साथ-साथ खेल भवन सह व्यायामशाला, राजेन्द्र स्टेडियम एवं इंडोर स्टेडियम महेश्वरी एकेडमी, कटिहार में किया जा रहा है. जिसमें जिला के अनेक विद्यालय के प्रखंड स्तर पर चयनित छात्र -छात्रा भाग ले रहे है. इस मौके पर स्वयं डीएम एवं एसपी ने 400 मीटर की दौड़ लगाकर बच्चों को प्रोत्साहित किया एवं खेल के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए सभी खेल प्रेमियों एवं प्रतिभागियों को राज्य सरकार के ””””मेडल लाओ-नौकरी पाओ”””” योजना के प्रति जागरूक करते हुए पढ़ाई के साथ-साथ खेलने पर भी जोर दिया. साथ ही डीएम ने सभी प्रतिभागियों को आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिला प्रशासन एवं उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा द्वारा हर संभव सहायता की जायेगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल के क्षेत्र में कई कदम उठा रही है. डीएम ने कहा कि बच्चों के जीवन मे पढ़ाई जितना जरूरी है. खेलकूद भी जीवन के लिए उतना ही जरूरी है. साथ साथ खेल के क्षेत्र में बच्चों की सामने लाने के लिए इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. एसपी ने भी आश्वासन देते हुए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सभी प्रतिभागी खेल के प्रति अपनी शत-प्रतिशत योगदान देते हुए खेलने का प्रयास करें. ताकि कटिहार जिला का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हो पाये. साथ ही उन्होंने विधि व्यवस्था संधारण के लिए संबंधित पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस मौके पर उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी कटिहार सदर आलोक चंद्र चौधरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सह वरीय उप समाहर्ता सदफ आलम, वरीय उप समाहर्ता एवं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारीग के साथ-साथ सभी प्रखंड स्तरीय शारीरिक शिक्षक, शिक्षिका, सहायक शिक्षक व शिक्षिका एवं सभी खेल प्रतिभागी मौजूद थे.

विभिन्न खेल विद्या में छात्र-छात्राएं दिखा रहे प्रतिभा

आगामी चार तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर रविवार को जिला खेल पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता सदफ आलम ने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता में विभिन्न खेल विधा एथलेटिक्स में यथा 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर, व 5000 मीटफर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, शॉर्टपुट डिस्कस थ्रो जेवलिन थ्रो, कबड्डी, वॉलीबाल, खो-खो, भारोत्तोलन, ताइक्वांडो, विद्यालय फुटबॉल, वुशू, कराटे, कुश्ती, रग्बी, बैडमिंटन, क्रिकेट, शतरंज एवं योगा एवं अन्य संबंधित खेलों का आयोजन किया जायेगा. अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 के चयनित छात्र छात्राएं इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे है. उद्घाटन सत्र में जिला खेल पदाधिकारी एवं वरीय उप समाहर्ता ने अतिथियों व खिलाड़ी का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए आयोजन के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश है. मार्च पास्ट के दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों के खिलाडियाें अलग अलग परिधान में अधिकारियों, खेल प्रेमियों को आकर्षित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें