बारसोई. प्रखंड के बारसोई थाना के नगर पंचायत बारसोई के मौलानापुर ब्रिज के पास कुछ आवारा लड़कों ने एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की तथा विरोध करने पर उसके जीजा को पीट दिया. इतना ही नहीं पीड़िता के गले से सोने की चेन व जीजा के पॉकेट से नकद रुपये भी छीन लिया. मामले को लेकर मौलानापुर निवासी मोकीमुद्दीन के 32 वर्षीय पुत्र अब्दुल हलीम ने बारसोई थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में पीड़ित ने कहा है कि वह ससुराल आजमनगर से बाइक में सवार होकर 13 वर्षीय नाबालिग साली व एक बच्चे के साथ अपने घर मौलानापुर आ रहे थे. इसी क्रम में मौलानापुर श्मशान ब्रिज पर नगर पंचायत बारसोई क्षेत्र के आठ नंबर वार्ड रघुनाथपुर के कुछ आवारा लड़कों ने उसके नाबालिग साली के साथ छेड़छाड़ करने लगे. उसने कहा कि उसके विरोध करने पर उन लड़कों ने इसके साथ मारपीट की तथा उसके पॉकेट में रखे 12 हजार रुपये व उसके साली के गले से एक भरी के सोने की चेन भी छीन लिया. उसकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. उसने कहा कि वह वहां से किसी तरह जान बचाकर भागा और बारसोई थाना पहुंचकर पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही बारसोई पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पर तब तक सभी आवारा लड़के भाग चुके थे. उसने कहा कि आरोपित की पहचान हो गयी है. सभी रघुनाथपुर के रहनेवाले हैं. आरोपितों में सौकत 25, मुजाहिद 24, हसनैन, रेहान, मुशर्रफ शामिल है. उसने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए सभी दोषी लड़कों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. मामले में बारसोई थाना अध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है