15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्ट थर्ड नामांकन समाप्ति के दो दिन पूर्व टीआर मिलने से नामांकन के लिए मारामारी

दो दिन में पार्ट थर्ड में नामांकन प्रक्रिया में आने वाले कठिनाई पर उठाया सवाल

कटिहार. पार्ट टू का रिजल्ट प्रकाशित करने के बाद पार्ट थर्ड में नामांकन के लिए विवि की से पांच सितंबर तक समय दिये जाने के बाद तीन सितंबर को टीआर उपलब्ध कराये जाने के बाद से पार्ट थर्ड सत्र 2022-25 में नामांकन को लेकर छात्रों के बीच मारामारी रही. केबी झा कॉलेज में दो दिन पूर्व नामांकन कार्य शुरू किये जाने, डीएस कॉलेज में चार सितंबर से नामांकन कार्य होने और एमजेएम महिला कॉलेज में टीआर के अभाव में छात्राओं को सादे कागज पर कुल अंक देकर नामांकन लेने के आदेश से छात्राएं परेशान हैं. अलग-अलग महाविद्यालयों में पार्ट टू का अलग-अलग समय पर टीआर विवि की ओर से उपलब्ध कराने पर अभाविप के एसडब्ल्यूसी मेंबर विनय कुमार सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह, रवि सिंह, राज यादव समेत अन्य ने सवाल खड़ा किया है. उनलोगों का कहना है कि विवि द्वारा नामांकन के लिए पहले समय निर्धारित कर दिया जाता है. लेकिन टीआर भेजने में हमेशा से विलंब किया जाता है. इससे छात्रों के बीच नामांकन को लेकर हमेशा परेशानी होती है. विवि के द्वारा जारी तिथि के बाद टीआर समय पर उपलब्ध नहीं कराने की वजह से अलग अलग महाविद्यालयों में अलग अलग समय पर नामांकन कार्य शुरू किया जा रहा है. नामांकन ऑनलाइन होने के साथ साथ आवश्यक कागजातों की पूति के अभाव में कॉलेज प्रशासन को भी परेशान होना पड़ता है. केबी झा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन कार्य शुरू कर दिया गया है. ऑनलाइन नामांकन महाविद्यालय स्तर पर लिया जा रहा है. समय रहते नामांकन कार्य पूरा करने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें