मनसाही. थाना क्षेत्र के मनसाही हाट में कमल कुमार निराला के निजी आवासीय विद्यालय द होरीजन में शुक्रवार को 10 वर्षीय छात्र जिसू कुमार का शव फंदे लटका मिला था. मामले को लेकर दूसरे दिन शनिवार को एसपी जितेंद्र कुमार ने घटनास्थल विद्यालय पहुंचकर जांच पड़ताल की. घटना को लेकर मनसाही थाना पहुंचे. नामजद आरोपित कमल कुमार निराला व मोहम्मद राजा से कड़ी पूछताछ की. पूछताछ के दौरान दोनों ने छात्र की पीट-पीट कर हत्या करने की बात एसपी जितेंद्र कुमार के समक्ष कबूल किया. घटना को लेकर मृतक छात्र की मां रंजू देवी पति विष्णु मंडल ने घटना को लेकर कांड संख्या 97/ 24 मनसाही थाना में दर्ज कराया था. एसपी के पूछताछ में कमल कुमार निराला ने बताया कि कुछ दिन पूर्व स्कूल के छात्र जिसू को दो सौ रुपये देकर कर बाजार भेजे थे. पर छात्र से रुपये कहीं खो गया. इस कारण उसके साथ मारपीट करने के दौरान छात्र की मौत हो गयी. इस घटना को छुपाने के लिए रौतारा थाना क्षेत्र के लेलहा चौक के मोहम्मद राजा पिता महबूल ने भी साथ दिया, जो पूर्व के इस स्कूल के छात्र है. घटना को आत्महत्या की रूप देने को लेकर उसे फंदे से मोहम्मद राजा के सहयोग से लटकाया दिया गया था. उक्त घटना की जानकारी कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने जैसे ही मामला उजागर हुआ क्षेत्र के लोगों में आक्रोश के साथ साथ शिक्षक के प्रति लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. जबकि पांच सितंबर को शिक्षक दिवस भी मनाया गया था. इसको लेकर शिक्षक एवं शिष्य में गहरा प्रेम रहता है. पर पांच सितंबर की शाम को ही इस तरह का घटना से लोगों में दहशत के साथ आक्रोश है. मनिहारी थाना क्षेत्र के महियारपूर के सिज वार्ड आठ के मृतक छात्र के पिता विष्णु मंडल के फोन पर बात करने पर बताया कि बच्चें के पढ़ाई को लेकर ही प्रदेश में मजदूरी का काम करते है. घटना को लेकर दोनों आरोपित को मनसाही थानाध्यक्ष आलोक राय ने मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में शनिवार को जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है