मनिहारी. पुलिस में जाने का जुनून लेकर छात्र व छात्रा फिजीकल तैयारी कर रहे है. बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए छात्र घंटों पसीना बहा रहे है. लड़किया भी किसी से पीछे नहीं है. कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा में लड़कों के साथ- साथ लड़कियां भी सफल हुई है. मनिहारी रेलवे काॅलोनी मैदान में सुबह चार बजे से भर्ती परीक्षा में सफल छात्र- छात्राओं की भीड़ जुटने लगती है. मनिहारी के दो दर्जन से अधिक छात्र व छात्रा सफल हुए है. अब फिजीकल टेस्ट होना है. उसका भी तिथि निर्धारित हो गया है. सेवानिवृत्त सैनिक संतोष कुमार चौधरी के नेतृत्व में मयंक कुमार, मासूम, मुमताज प्रशिक्षण दे रहे है. प्रशिक्षण नि:शुल्क है. रेलवे काॅलोनी मैदान में शुक्रवार सुबह को नंदनी कुमारी, लवली आनंद, मुस्कान खातून, रिया कुमारी, इंदू कुमारी, नेहा कुमारी, पूजा कुमारी, पल्लवी कुमारी , शिक्षा कुमारी, कन्हैया कुमार पासवान, गगन पासवान, श्रीकांत सिंह, प्रमोद कुमार, चंदन तांती, सुमित पोद्धार, छोटू कुमार पासवान, मनीष कुमार, अमीत मंडल, अफसर आदि दौड़ लगा रहे थे. गोला फेक रहे थे. मैदान में दौड़ लगा रही नंदनी कुमारी ने बताया कि फिजीकल के लिए पुरी तैयारी कर रहे है. फिजीकल तैयारी कठिन है. लेकिन हमें पुलिस में जाने का जज्बा है. हमारा मेहनत जरूर सफल होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है