9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने नॉलेज को दूसरे तक फैलाएं छात्र-छात्राएं: कुलपति

अल करीम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट का निरीक्षण सोमवार को कुलपति डॉ अखिलेश कुमार ने किया.

अल करीम यूनिवर्सिटी के एसआईटीएम के छात्रों से वीसी का संवाद

अखिलेश कुमार, कटिहार

अल करीम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट का निरीक्षण सोमवार को कुलपति डॉ अखिलेश कुमार ने किया. उल्लेखनीय है कि स्कूल ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के अंतर्गत विभिन्न तरह के कोर्स कराये जाते है. विश्वविद्यालय के कुलपति ने बीसीए व एमएचए के छात्रों के साथ संवाद किया. कुलपति ने कहा कि इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी व मैनेजमेंट के क्षेत्र में बहुत संभावनाएं है. कोर्स के जरिये जो सीखते है. उसे अपने तक सीमित न रखे. उसे दूर तक फैलाये. अपने अपने क्षेत्र में लीडर बनने की जरूरत है. मौजूद बदलते दौर में इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी व मैनेजमेंट की अत्यधिक भूमिका है. इसलिए विशेषज्ञों की ओर से से जो सिखाया-पढ़ाया जाता है. उसे गंभीरता से सीखे व पढ़े तथा जीवन मे उसे आत्मसात करें. उन्होंने छात्रों से मुखातिब होते हुए कहा कि चांसलर व पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ अहमद अशफाक करीम ने यहां अल करीम यूनिवर्सिटी की स्थापना कर कटिहार सहित सीमांचल व कोसी आदि क्षेत्रों के युवाओं के लिए महत्वपूर्ण सौगात दिया है. उन्होंने कहा कि इस यूनिवर्सिटी में रोजगारपरक कई तरह के कोर्स संचालित किये जा रहे है. जिसका लाभ युवावर्ग ले सकते है. उन्होंने बीसीए व एमएचए उपलब्ध संसाधन व व्यवस्था की प्रशंसा की. एसआईटीएम में कुलपति के आगमन पर निदेशक गाजी दानिश अहमद ने स्वागत किया तथा शिक्षकों व छात्रों से रूबरू कराया. मौके पर शिक्षक शौकत अली, आदिल हुसैन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें