कटिहार. कला, संस्कृति व युवा विभाग के दिशानिर्देश के आलोक में जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन किया गया. मकर संक्रांति महोत्सव का शुभारंभ पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा, महापौर उषा देवी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया. जिला कला संस्कृति पदाधिकारी रानी गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए मकर संक्रांति महोत्सव के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. मकर संक्रांति महोत्सव के अवसर पर रंगोली एवं पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. रंगोली प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्राओं ने हिस्सा लिया. जबकि पतंग प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं व युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस मौके पर फैंसी क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया. रंगोली प्रतियोगिता में टियोमल पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान हासिल किया. जबकि मारवाड़ी पाठशाला ने द्वितीय, जवाहर नवोदय विद्यालय व स्कॉटिश पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसी तरह पतंग प्रतियोगिता में प्लस टू उच्च विद्यालय बीएमपी सात के आदित्य कुमार व दीपक कुमार, एमबीटीए इस्लामियां उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के रिजवान व तियरपारा छीटाबाड़ी के रौशन ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया. फैंसी क्रिकेट मैच डीआरडीए व जिला स्थापना के बीच खेला गया. स्थापना का कैप्टन अभिषेक रंजन वरीय वरीय उप समाहर्ता अभिषेक रंजन व डीआरडीए का कैप्टन निदेशक सुदामा प्रसाद सिंह थे. रोमांचक मुकाबले में जिला स्थापना की टीम ने निर्धारित 13 ओवर में डीआरडीए की टीम को 127 रन का लक्ष्य दिया. डीआरडीए की टीम यह लक्ष्य पूरा नहीं कर सकी. जिला स्थापना को विजेता घोषित किया गया तथा अभिषेक रंजन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. रंगोली व पतंग प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को जिला पदाधिकारी की ओर से पुरस्कृत किया गया है. साथ ही फैंसी क्रिकेट टीम के विजेता एवं उप विजेता टीम को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. जिले में पहली बार हुए मकर संक्रांति महोत्सव के आयोजन को लेकर लोगों में उत्सुकता रही. महोत्सव में लोगों ने बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है