17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केटीटीसी में प्रथम सत्र के छात्रों का परिचय-पाती के साथ पठन-पाठन शुरू

194 बच्चों को दिया गया कॉलेज बैग, नियमित रूप से वर्ग आने को दिया गया निर्देश

कटिहार. कटिहार टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज जफरबाग सिरसा के मल्टीपर्पस हॉल में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सचिव ई शहनवाज जफर, कॉलेज के प्राचार्य डॉ एमडी बहारुद्दीन, सिस्टम इंजीनियर अमजद इमाम ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी के साथ सभी छात्र-छात्राएं मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान प्रथम सत्र 2024-26 में नामांकित सभी छात्राओं का परिचय-पाती किया गया. कॉलेज के सचिव ई शहनवाज जफर ने मौजूद सभी छात्र- छात्राओं के बीच कॉलेज बैग देकर हौसलाफजाई किया. उन्होंने सभी से अपील किया कि बीएड में नामांकन के बाद नियमित रूप से वर्ग में आना अनिवार्य है. नियमित नहीं आने वाले छात्र छात्राओं को परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित कर दिया जा सकता है. इधर कॉलेज के प्राचार्य डॉ बहारूद्दीन ने मौजूद छात्रों को संदेश दिया कि नियमित रूप से कॉलेज आयें. बीएड में नामांकन कराने का एकमात्र मकसद भविष्य के शिक्षक के रूप में अपने आपको देखेंगे. शिक्षकों की समाज, देश निमार्ण करने में महती भूमिका रहती है. अनुशासन में रहकर अपने आपको भविष्य के शिक्षक के रूप में अभी से लग जाने की अपील की. मौके पर शिक्षक महफूज आलम, कसिम अहमद, केदार सिंह, ताज, प्रमोद कुमार, रोहित कुमार ठाकुर, अमित कुमार, छात्र मानसी दास, आयशा करीम, आरती कुमारी, असद मसूद, राहुल कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें