11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पठन-पाठन के साथ कॉलेज में व्यवस्था बेहतरी को लेकर अभिभावकों से मांगा सुझाव

छात्रों की सफलता को माता-पिता व संकाय के बीच खुले संचार व सहयोग के महत्व पर दिया जोर

कटिहार. कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज (केईसी) में शुक्रवार को प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर के बीटेक छात्रों के माता-पिता और अभिभावकों के लिए एक सार्थक अभिभावक-संकाय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में अभिभावकों को संकाय के साथ जुड़ने और अपने बच्चों की शैक्षणिक प्रगति, समग्र विकास और कॉलेज जीवन के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए एक मूल्यवान मंच प्रदान किया गया. शुरुआत केईसी की प्राचार्या डॉ रंजना कुमारी के स्वागत भाषण से हुई. उन्होंने छात्रों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए माता-पिता और संकाय के बीच खुले संचार और सहयोग के महत्व पर जोर दिया. स्वागत भाषण के बाद अभिभावक-संकाय बैठक के नोडल अधिकारी डॉ अरबिंद प्रसाद ने विस्तृत रिपोर्ट और कॉलेज प्रस्तुतियां प्रस्तुत की. सभी विषयों के संकायों में पाठ्यक्रम विवरण, परीक्षा परिणाम, उपस्थिति पैटर्न और व्यक्तिगत छात्र ताकत और कमजोरियों सहित विभिन्न विषयों को शामिल किया गया. इस व्यापक अवलोकन से माता-पिता को अपने बच्चों की शैक्षणिक स्थिति को समझने और उन क्षेत्रों की पहचान करने की अनुमति मिली. जहां अतिरिक्त सहायता की आवश्यकता हो सकती है. एक समर्पित खुले मंच ने माता-पिता की चिंताओं और सवालों को संबोधित किया. संकाय सदस्यों ने प्रभावी अध्ययन आदतों, समय प्रबंधन तकनीकों और शैक्षणिक प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए उपलब्ध विभिन्न संसाधनों पर मार्गदर्शन प्रदान किया. अभिभावकों को पाठ्येतर गतिविधियों, छात्र सहायता सेवाओं और कॉलेज नीतियों के बारे में भी जानकारी प्राप्त हुई. माता-पिता और संकाय दोनों ने केईसी में बीटेक छात्रों के शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देने के लिए रणनीतियों से जुड़ने और चर्चा करने के अवसर के लिए अपनी सराहना व्यक्त की. नोडल पदाधिकारी ने बताया कि कॉलेज इस खुली बातचीत को जारी रखने और भविष्य में इसी तरह की बैठकों की मेजबानी करने के लिए तत्पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें