कोढ़ा. अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय में पदस्थापित महिला सिपाही द्वारा गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मचा कर रख दी है. इस मामले को पुलिस घरेलू विवाद मान रही है. जबकि कुछ लोग इसे प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की बात कर रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान जितेंद्र कुमार शाम में कोढ़ा पहुंच कर मृतका के शव एवं घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किये. घटनास्थल का बारीकी से जायजा लेने के बाद पुलिस कप्तान जितेंद्र कुमार ने कोढ़ा डीएसपी धर्मेंद्र कुमार को कई दिशा निर्देश देते हुए मामले की गहन जांच पड़ताल करने का निर्देश दिया है. मामले में कोढ़ा डीएसपी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मामले की तह तक जाने के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं. पुलिस कप्तान ने बताया कि जल्द ही साक्षर महिला सिपाही की आत्महत्या की गुत्थी को सुलझा लिया जायेगा. क्योंकि साक्षर महिला सिपाही के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि जब मृतका का शव फंदे से लटक रहा था तो उनके गले में एयर फोन लगा हुआ था और सामने में मोबाइल भी रखा हुआ था. जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि मृतका महिला सिपाही आत्म हत्या के दौरान वीडियो कॉल पर थी. पुलिस कप्तान ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. मृतका के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गयी है. मामले का जल्द खुलासा कर लिया जायेगा.
एफएसएल की टीम ने साक्ष्य किया एकत्रित
कोढ़ा में साक्षर महिला सिपाही के आत्महत्या मामले में एफएसएल की टीम पहुंच कर जांच पड़ताल की. एफएसएल की टीम महिला सिपाही की आत्महत्या मामले में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जांच पड़ताल करते हुए सैम्पल अपने साथ ले गयी है. कोढ़ा पुलिस द्वारा घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार को दी गयी. मौके पर दलबल के साथ एसपी भी पहुंचे. एसपी ने घटनास्थल के समीप जो अन्य महिला सिपाही रहती है. उनसे भी आत्महत्या मामले में गहन पूछताछ किया है. पुलिस अधीक्षक के द्वारा पूछताछ के दौरान अन्य महिला सिपाही एवं पुलिस पदाधिकारी के द्वारा कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस कप्तान को दिया गया है.
दस दिन की छुट्टी बिताकर 22 को लौटी थी महिला सिपाही
कोढ़ा. अंचल पुलिस निरीक्षक कोढ़ा में पदस्थापित साक्षर महिला सिपाही द्वारा गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया गया. कोढ़ा पुलिस निरीक्षक कार्यालय में पदस्थापित महिला सिपाही अनिता कुमारी उम्र लगभग 26 वर्ष के बारे में बताया जा रहा है कि महिला साक्षर सिपाही 12 अगस्त को पुलिस इंस्पेक्टर कोढ़ा से छुट्टी लेकर अपने घर मुजफ्फरपुर जिला अपने घर गयी हुई थी. बीते 22 अगस्त को वापस अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय कोढ़ा आई थी और पिछले पांच दिनों से अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय कोढ़ा में कार्य कर रही थी कि अचानक मंगलवार को लगभग 3:30 बजे गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.2018 बैच की थी महिला सिपाही
अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय कोढ़ा में पदस्थापित साक्षर महिला सिपाही 2018 बेच की सिपाही थी और कोढ़ा अंचल निरीक्षक कार्यालय कोढ़ा में वर्ष 2023 मई माह से कार्यरत थी. बताया जाता है कि साक्षर महिला सिपाही अनिता कुमारी पुलिस अंचल निरीक्षक कार्यालय में टाइपिंग का कार्य करती थी. बताया जाता है कि महिला सिपाही का व्यवहार काफी बेहतर रहा है. कोढ़ा थाना में पदस्थापित महिला सिपाही ने बताया कि मृतका अनिता कुमारी का व्यवहार सबों के साथ काफी बेहतर था और वह कार्य के प्रति काफी लगनशील रहती थी. कार्यालय के सभी कार्य वे बखूबी से अंजाम देते थी.
घटना के बाद रोने व चीखने चिल्लाने लगी अन्य महिला सिपाही
कोढ़ा अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय में पदस्थापित अविवाहित महिला साक्षर सिपाही गले में फंदे लगाकर आत्महत्या की घटना ने पुलिस महाकाव्य को हिला कर रख दिया है. आत्महत्या के बाद कोढ़ा थाना परिसर में पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गयी है. घटना की जानकारी जिसे भी मिला सब गमगीन हो गया. घटना के बाद कोढ़ा थाना के प्रांगण में कोहराम मच गया. महिला सिपाही मृतका के शव को देखकर रोने लगी. हालांकि इस मामले में महिला साक्षर सिपाही गले में फंदा लगाकर आत्महत्या क्यों कि इसका अभी स्पष्ट रूप से खुलासा नहीं हो पाया है. जबकि इस मामले में पुलिस घरेलू विवाद बता रही हैं. बताया जाता है कि मामले का उजागर तब हो पायेगा जब मृतका के परिजन पहुंचेंगे और पुलिस को मिली मृतका के कमरे से सुसाइड नोट और मोबाइल से बनायी गयी वीडियो से पुलिस द्वारा अनुसंधान करने पर मामले का कई राज खुल सकता है. महिला सिपाही आत्महत्या क्यों की और महिला सिपाही द्वारा आत्महत्या करने का कारण क्या रहा है. क्या महिला सिपाही का आत्महत्या का कारण घरेलू विवाद रहा है या फिर महिला सिपाही पिछले कई दिनों से डिप्रेशन से जूझ रही थी या कोई अन्य कारणों से आत्महत्या की है.
दूसरी घटनाओं की वजह से भी चर्चा में रही है कोढ़ा पुलिस
जिले के महिला पुलिस की हत्या, आत्महत्या एवं प्रेम प्रसंग के मामले में काफी चर्चा में रहा है. महज कुछ दिन पूर्व ही कोढ़ा थाना क्षेत्र के कोलासी पुलिस शिविर के प्रभारी पर एक महिला सिपाही के पति के द्वारा प्रेम प्रसंग का आरोप लगाया गया था. इस मामले में महिला पुलिस सिपाही के पति के द्वारा आरक्षी अधीक्षक कटिहार को एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया गया था. इससे पूर्व कटिहार जिले की एक महिला सिपाही का कोढ़ा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 81 पथ पर प्रेम प्रसंग मामले में ही गोली मारकर हत्या कर दिया गया था. यह घटना 9 फरवरी वर्ष 2023 का है. कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 81 कटिहार गेड़ाबाड़ी मार्ग पर भटवाड़ा पंचायत भवन के समीप अपराधियों ने महिला सिपाही प्रभा भारती उम्र 22 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के उसे मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कई आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजने का काम किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है