कटिहार. पूर्णिया प्रमंडल के आईजी के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद शिवदीप लांडे पहली बार कटिहार पहुंचे. पुलिस कप्तान जितेंद्र कुमार व एसडीपीओ सदर वन अभिजित सिंह, धर्मेंद्र कुमार एसडीपीओ टू ने उनका स्वागत किया. तदोपरांत पुलिस जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके पश्चात आईजी पूर्णिया ने पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार और पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम कंट्रोल को लेकर बैठक की. जिसमें जिले में क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस पदाधिकारी के साथ कई बिंदुओं पर चर्चा की. अपराध की घटना पर अंकुश लगाने को लेकर शिव दीप लांडे ने पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये. खासकर नशे के धंधेबाजों पर नकेल कसने तथा मादक पदार्थ के कारोबार में संलिप्त अपराधियों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. आईजी ने कहा कि खासकर पूरे सीमांचल में स्मैक का कारोबार काफी फल फुल रहा है जिससे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है. ऐसे धंधेबाजों पर लगाम आवश्यक है. हाइवे पर क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया. मीटिंग के उपरांत मिडिया से रूबरू होते हुए आईजी शिवदीप ने कहा कि लूट हत्या डकैती जैसे मामलों में अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगा है. इस मामले में पुलिस कप्तान बेहतर काम कर रहे है. आईजी ने कहा कि सीमांचल में पुलिसिंग व्यवस्था और बेहतर होगी, अपराधी अपराध की घटना को अंजाम देने से पहले कई बार सोचने पर मजबूर हो जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है