17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काली मंदिर व मेले में सुरक्षा का रखें विशेष ध्यान : एसपी

एसपी ने दीपावली, काली पूजा व छठ शांतिपूर्वक संपन्न कराने का दिया निर्देश

कटिहार. एसपी वैभव शर्मा ने मंगलवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक,अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष,ओपी अध्यक्ष के साथ क्राइम मीटिंग की. इस दौरान एसपी ने पुलिस पदाधिकारी को आगामी दीपावली, कालीपूजा, छठ पूजा शांतिपूर्ण सोहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया कि काली पूजा में काली मंदिर व परिसर में लगने वाले मेला में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम हो. सभी पूजा पंडालों में प्रतिमा स्थापित व विसर्जन के लिए लाइसेंस अनिवार्य रहेगा. छठ घाट में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए. सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के छठ घाट का निरीक्षण करेंगे. छठ पूजा में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए. इसका विशेष कर ध्यान रखेंगे. किसी भी सूरत में श्रद्धालुओं को छठ घाट आवागमन में ट्रैफिक जाम से न जूझना पड़े.

चैन स्नेचर को किया गिरफ्तार

कटिहार. चेन स्नेचिंग के आरोपित को पुलिस ने सोमवार की रात गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस संदर्भ में सहायक थाना अध्यक्ष पंकज प्रताप ने बताया किसहायक थाना कांड संख्या 765/24 धारा 304/3(5) बी एनएस के अप्राथमिकी अभियुक्त को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित नीरज कुमार शर्मा पिता सच्चितानंद शर्मा बरमसिया थाना सहायक को कांड में स्नैचिंग की गयी पर्स एवं मोबाइल के साथ विधिवत जब्त कर गिरफ्तार कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें