कोढ़ा. अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय में पदस्थापित सिपाही अनिता कुमारी ने मंगलवार को आत्महत्या से पहले कई बार अपने घर में परिजनों से बातचीत की थी. महिला सिपाही अनिता का पोस्टमार्टम कराने आये भाई सूरज कुमार ने बताया कि बड़ा या छोटा घरेलू विवाद बिल्कुल नहीं था. आगे बताया कि सुबह करीब नौ बजे मम्मी से बातचीत की थी. करीब दो बजे भी बहन अनिता से मोबाइल पर बातचीत हुई थी. भाई ने बताया कि बातचीत के दौरान भी वैसा कुछ नहीं लगा था कि बहन अनिता किसी कारणों के कारण आत्महत्या कर लेगी. वे ऐसा क्यों की, इस बात से हमलोग खुद परेशान हैं. परिजनों ने हैंगिंग स्थिति पर जरूर सवाल किया है और जांच की मांग की है.
अनिता के कमाई से चलता था पूरा घर
कोढ़ा में महिला साक्षर सियाही अनीता के गांव से आये मुखिया ने कहा कि पांच बहन और एक भाई में अनिता कामकर घर चलाती थी. क्योंकि अनिता की दो बड़ी बहन की शादी हो चुकी है. अनिता तीसरे नंबर पर थी. दो छोटी बहन व एक भाई अभी पढ़ाई लिखाई ही कर रहे है. इनके पिता मानसिक रूप से कमजोर है. जिस वजह से घर की सारी जिम्मेदारी अनिता कुमारी ही उठाती थी. मुखिया ने आगे कहा कि इसके साथ ही वह दिलेर लड़की थी. वह खुद को ख़त्म नहीं कर सकती है. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. फिलहाल हत्या के पीछे की वजह पुरी तरह स्पष्ट नहीं है. लेकिन पुलिस मामले की तह तक जाने के प्रयास में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है