कटिहार. शहर के कई इलाकों में घंटों पावर कट की समस्या से लोग परेशान रहें. शनिवार की दोपहर दो बजे के करीब कई मोहल्लों में बिजली अचानक गुल होने के कारण लोगों को भारी परेशानी से जूझना पड़ा. इस दौरान बिजली विभाग के पदाधिकारियों से समस्याओं को जानने के लिए आमजनों द्वारा की गयी फोन का जवाब नहीं मिलने के कारण लोगों में रोष रही. शहर के अलग-अलग इलाकों के उपभोक्ताओं ने बताया कि जब तक बिजली के कटने से परेशान होना पड़ता है. चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी के बीच पावर कट की समस्या से उनलोगों को जीना मुहाल साबित हो रहा है. शनिवार की दोपहर करीब दो बजे भेरिया रहिका, टीवी टावर, मेडिकल रोड, तेजा टोला समेत कई मोहल्लों की गयी. बिजली देरशाम पांच बजे आने के बाद लोगों को राहत मिली. भेरिया रहिका के संजय ठाकुर, मुरली चौहान, मेडिकल कॉलेज जाने वाली मोहल्लों के रामसिंहासन चौहान, विभूतिनाथ कुंवर समेत अन्य ने बताया कि दोपहर बार अचानक बिजली के गुल होने के कारण इन्वर्टर के जवाब दे जाने के कारण एक दूसरे से बातचीत का माध्यम बनने वाला मोबाइल तक कार्य करना बंद कर दिये जाने से काफी परेशानी हुई. दुकानों में बिजली आधारित वस्तु भी शोभा की वस्तु बनकर रह जाने से कई दुकानदारों की दुकानदारी प्रभावित रही. करीब पांच बजे बिजली के आने के बाद दुकानदारी में रफ्तार आयी. इस दौरान पानी से लेकर एक दूसरे से बातचीत को लेकर भी लोग परेशान रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है