10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक व कार की टक्कर में दो जख्मी

कोढ़ा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पथ पर हुई दुर्घटना

कोढ़ा. कोढ़ा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पथ पर शनिवार को एक कार व ट्रक की टक्कर होने से दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से सर्वप्रथम दोनों जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पथ धर्म कांटा के समीप तेज रफ्तार से एक कार गुजर रही थी. जिसमें कुछ लोग सवार थे. विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक की चपेट में आने से कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये. कार पर सवार में से दो लोग जख्मी हो गये. घटना की शोरगुल होने पर आसपास की ग्रामीणों की भीड़ दुर्घटना स्थल पर जमा हो गयी. घटना की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा कोढ़ा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कोढ़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेते हुए दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां जख्मी का इलाज चल रहा है.

शादी समारोह में भाग लेने जा रही महिला सड़क दुघर्टना में हुई जख्मी

कोढ़ा. रौतारा थाना क्षेत्र के चंदवा गांव के समीप एक बाइक का नियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया. जिसमें एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना में जख्मी महिला शादी समारोह में अपने परिजनों के साथ बाइक से जा जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार द्वारा बाइक अनियंत्रित होने से सड़क पर गिर पड़ी और महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने महिला के परिजनों को दी. सूचना पाकर महिला के परिजन घटना स्थल पर पहुंच कर महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर नाजुक स्थिति को देखते हुए हायर स्वास्थ्य सेंटर रेफर कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें