कोढ़ा. कोढ़ा पुलिस ने दो अलग-अलग थाना के कांडों में छिनतई की गयी राशि दो लाख 30 हजार रुपये सहित एक सोने की चेन बरामद करने की बड़ी सफलता हासिल की है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने जानकारी देते हुए बताया की दो अलग-अलग थाने के क्षेत्रों में जिसमें की पूर्णिया केके हाट थाना में विगत दिनों पूर्व सोने की एक चेन की छिनतई की घटनाएं को अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया था. पूर्णिया के ही मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में दो लाख 30 हजार रुपये की राशि की अपराधियों ने छिनतई की थी, जिसके विरुद्ध सोने की चेन छिनतई मामले में केहाट थाना में इस मामले को लेकर कांड संख्या 402/24 दर्ज कर के हाट थाना द्वारा अनुसंधान आरंभ किया गया. छिनतई की राशि के मामले में भी मुफ्फसिल थाना पूर्णिया द्वारा अपराधियों के विरुद्ध कांड संख्या 147/24 दर्ज कर अनुसंधान किया गया. अनुसंधान के दौरान तकनीकी अनुसंधान व अन्य जांच में पता चला की इस कांड का तार कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज से जुड़ा है. जिसकी सूचना कोढ़ा थाना को पूर्णिया पुलिस ने दी. सूचना मिलते ही कोढ़ा पुलिस ने जुराबगंज गांव में छापेमारी कर एक सोने की चेन व छिनतई की 2 लाख 30 हजार रुपये सकुशल बरामद कर पूर्णिया पुलिस को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है