कटिहार.नगर थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के तहत नगर थाना क्षेत्र के तीनगछिया में मंगलवार की रात छापेमारी कर 200 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी वैभव शर्मा के निर्देश पर ऑपरेशन क्लीन के तहत जिला पुलिस मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध सघन कार्रवाई जारी रखी है. नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीनगछिया बाजार समिति रोड में छापेमारी कर दो तस्करों को 200 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर मुबारक हुसैन पिता इब्राहिम, अलाउद्दीन पिता हुसामुद्दीन, तेलानिया रहिका वार्ड नंबर तीन, थाना डगरुआ, पूर्णिया निवासी को 200 ग्राम स्मैक एवं 3920 रुपया नगद के साथ किया गिरफ्तार किया गया है. तस्करों के विरुद्ध एनडीपीसी एक्ट के तहत कांड दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है