कटिहार. सहायक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाकर दो यूट्यूबर को 200 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, पुलिस कप्तान वैभव शर्मा के निर्देश पर सहायक थानाध्यक्ष पंकज प्रताप के नेतृत्व में सहायक थाना पुलिस ने मनिहारी मोड़ पर वाहन चेकिंग अभियान चला रखी थी. इसी दौरान एक प्रेस लिखा पूर्णिया नंबर गाड़ी को पुलिस ने रूकने का इशारा दिया. पुलिस को देख बाइक चालक अपनी बाइक को गति देते हुए आईटीआई कॉलेज की ओर भागने लगा. पुलिस ने यह देख उक्त बाइक का पीछा कर आइटीआइ मोड़ के समीप उसे पकड़ लिया. पूछताछ के क्रम में दोनों व्यक्ति के द्वारा सही जवाब नहीं दिया. जिसके बाद दोनों व्यक्ति को विधिवत तलाशी ली गयी. जिसमें दोनों के पास से सौ-सौ ग्राम कुल दो सौ ग्राम स्मैक बरामद किया गया. स्मैक के बारे में पूछताछ करने पर गिरफ्तार आरोपित सुमन कुमार पिता दामोदर साह, मनीष कुमार पिता जाबी साह मीरगंज थाना मीरगंज जिला पूर्णिया निवासी के विरुद्ध एनडीपीसी एक्ट के तहत कांड दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपित ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि वह दोनों पश्चिम बंगाल के मालदा से स्मैक लाकर कटिहार, पूर्णिया सहित अन्य जिलों में डिमांड के अनुसार स्मैक की बिक्री करते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है