कटिहार. पूर्णिया विवि के निर्देश पर महाविद्यालयों में यूजी प्रथम सेमेस्टर 2024-28 में नामांकित छात्र-छात्राओं की सीआईए परीक्षा का दौर शुरू हो गया है. इसके लिए पीयू के अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालयों में परीक्षा को लेकर रूटिंग जारी कर दिया है. जबकि एमजेएम महिला कॉलेज में यूजी प्रथम सेमेस्टर 2024-28 के लिए सीआईए परीक्षा दुर्गापूजा से पूर्व ही ले ली गयी है. आडीएस कॉलेज सालमारी के परीक्षा नियंत्रक प्रो प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 सीआईए विभागीय आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा 22 अक्तूबर से ली जायेगी. इस परीक्षा में सभी छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य बताया गया है. परीक्षा से अनुपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा फॉर्म भरने पर रोक लगा दिया जायेगा. परीक्षा चार पालियों में 25 अक्तूबर तक ली जायेगी. प्रथम पाली सुबह साढ़े दस बजे से साढ़े ग्यारह बजे, दूसरी पाली बारह बजे से एक बजे, तीसरी पाली डेढ़ से ढाई बजे तक एवं चौथी पाली तीन बजे से सांय चार बजे तक होगी. इधर केबी झा कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ जितेश कुमार ने बताया कि प्रथम सेमेस्टर दिसम्बर 2024 की सीआईए परीक्षा 22 अक्तूबर से चार पालियों में ली जायेगी. परीक्षा 29 अक्तूबर तक होगी. परीक्षा में शामिल होने पर प्रथम सेमेस्टर में नामांकन का रसीद एवं पंजीयन पत्र लाना अनिवार्य किया गया है. रूटिंग के अनुसार जो छात्र सीआईए की परीक्षा में शामिल नहीं होंगे. यूजी प्रथम सितम्बर, दिसम्बर 2024 की मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म नहीं भर पायेंगे. वे छात्र जिन्होंने 2023-27 में पंजीयन कराये थे. किसी कारणवश सीआईए की परीक्षा शामिल नहीं हो पाये थे. वे भी इस कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा में भाग ले सकते हैं. परीक्षा हर हाल में शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त होगी.
डीएस में चार पालियों में होगी सीआईए की परीक्षा
डीएस कॉलेज मेे प्रथम सेमेस्टर 2024-28 की सीआईए परीक्षा एक घंटे की चार पालियों में परीक्षा ली जायेगी. डीएस कॉलेज के वरीय शिक्षक मदन कुमार झा ने बताया कि परीक्षा 23 से आयोजित की जायेगी. प्रथम पाली 11 से 12 बजे, दूसरी पाली बारह से एक बजे, तीसरी पाली एक से दो बजे एवं चौथी पाली दो बजे से तीन बजे तक होगी. एमजेसी वन, भीएसी वन एवं एसईसीवन की परीक्षा 23 अक्तूबर को हाेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है