आबादपुर. बारसोई प्रखंड के नलसर में पदस्थापित पंचायत सचिव व हलका कर्मचारी नियमित रूप से पंचायत नहीं आते हैँ. बिचौलियों के माध्यम से कागज पर ही पंचायत का कामकाज निपटाते है. इसके चलते उक्त पंचायत वासियों व ग्रामीणों का विभिन्न कार्यों के लिए पंचायत सचिव तथा हल्का कर्मचारी से सीधा संपर्क नहीं हो पाता है. जिसके कारण ग्रामीणों को बिचौलियों को सुविधा शुल्क देने को विवश होना पड़ता है. इसे लेकर पंचायत वासियों में आक्रोश व्याप्त है. शुक्रवार को उक्त पंचायत के आजीज पंचायत वासियों ने पंचायत भवन नलसर में पहुंच कर पंचायत सचिव व हल्का कर्मचारी के विरुद्ध आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया. पंचायत सचिव एवं हल्का कर्मचारी के नियमित रूप से पंचायत भवन आने की मांग की. इस संबंध में प्रदर्शंकारियों रमजान अली, शहाबुद्दीन, मकसूद आलम, कमरूल हक, जब्बार अली ने कहा कि पंचायत के हल्का कर्मचारी तरुण कुमार व पंचायत सचिव नियमित रूप से पंचायत भवन नहीं पहुंचते हैं. जिसके चलते सरकार की योजनाओं का लाभ हम सब लोगों को सही तरीके से नहीं मिल पाता है. उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव व हलका कर्मचारी ने बिचौलियों को बहाल कर रखा है. खुद बारसोई मुख्यालय में बैठकर कार्यालय चलते हैं. ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी कटिहार से इसकी उच्च स्तरीय जांच कर पंचायत सचिव एवं हल्का कर्मचारी को नियमित रूप से पंचायत भवन में तैनात किये गये जाने की मांग की ताकि लोगों को सरकार की योजना का लाभ मिल सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है