28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस पाइपलाइन को खोदे गये गड्ढे में जलभराव, आवागमन में परेशानी

वार्ड नंबर दो के शमशेरगंज स्थित विद्यालय जानेवाली सड़क पर जलजमाव

कटिहार. नगर निगम पार्षदों की निगम की ओर से एक नहीं सुनी जा रही है. जिसका नतीजा है कि बाढ़, बरसात के समय में लगने वाले जलजमाव के बीच पार्षदों को अपने ही वार्ड वासियों के गुस्से का कोपभाजना बनना पड़ रहा है. कई पार्षदों ने करीब एक वर्ष पूर्व समस्याओं से अवगत कराते हुए दिये गये आवेदन पर अब तक कार्रवाई नहीं होने से उनके बीच अब क्या करें क्या न करें की स्थिति बन गयी है. साथ ही बरसात के दिनों में गैस पाइप लाइन को खोदे गये गढ्ढे को छोड़ दिये जाने के कारण कई वार्ड की सड़कों पर जलभराव जी का जंजाल साबित हो रहा है. खासकर वार्ड दो के शमशेरगंज जाने वाली सड़क पर पाइप लाइन बिछाने के दौरान गढ्ढे कर छोड़ दिये जाने के कारण जलजमाव के बीच लोगों को आवाजाही लगी हुई है. दो तीन दिन बीतने के बाद भी ध्यान नहीं दिये जाने के बाद पार्षद पति को खरी खोटी सुनाने के बाद आमजनों द्वारा इस गढ्ढे को गैस पाइपलाइन बिछा रहे कर्मचारियों के सामने गढ्ढे को भर कर बीच सडक पर ही खतरे के निशान के रूप में रॉड पर कपड़ा लटका दिया गया. इससे दिन में किसी तरह लोग आवागमन कर ले रहे हैं. लेकिन शाम होते ही उनलोगों की परेशानी बढ़ जा रही है. ऐसा इसलिए कि एक ओर कीचड़ व दूसरी ओर खतरे के निशान के रहने के कारण गिर पड़ कर घायल हो जा रहे हैं. वार्ड वासियों में संजय ठाकुर, मुरलीधर चौहान, असफर, हबीबुर्रहमान समेत अन्य का कहना है कि उनके मोहल्लें में जाने के लिए 26 वर्ष पूर्व ईंट सोलिंग का निर्माण कराया गया था. देखरेख व मरम्मत के अभाव में ईंट सोलिंग से ईंट गायब हो गयी है. जगह-जगह सैकड़ों पर गढ्ढे बन जाने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. पार्षद को बार-बार शिकायत के बाद नगर निगम प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाने के कारण इस तरह की समस्या हो रही है. कई बार मान मनौव्वल के बाद गिट्टी के नाम पर अब चार से पांच टेलर गिराकर किसी तरह चलने योग्य बनाया गया है.

वार्ड दो के प्राथमिक विद्यालय जानेवाली सड़क पर जलजमाव

दो नंबर वार्ड के पार्षद मुसर्रत जहां का कहना है कि 13 दिसंबर 2023 को नगर आयुक्त के नाम एक आवेदन दिया गया था. जिसमें अवगत कराया गया था कि वार्ड नंबर दो शमशेरगंज स्थित बहादुरबाड़ी प्राथमिक विद्यालय लगभग पचास वषों से संचालित है. लेकिन दुर्भाग्यवश विद्यालय पहुंचने के लिए रास्ता तक नहीं है. रेलवे लाइन किनारे गढ्ढे हो गये हैं. बरसात के दिनों में बच्चे रेलवे ट्रेक पर चढ़कर विद्यालय जाते हैं. इससे अभिभावकों के बीच दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. नगर आयुक्त से निरीक्षण कराकर मिट्टी और राबिश की व्यवस्था करने की मांग की गयी थी. आज तक न तो मिट्टी गिराये गये न ही राबिश की व्यवस्था की गयी. जिसका नतीजा है कि अब इन रास्तों पर कमर भर पानी जम गया है. जिससे बच्चे व शिक्षक रेलवे लाइन होकर किसी तरह विद्यालय पहुंचते हैं.

कहते हैं पदाधिकारी

वार्ड दो शमशेरगंज जानेवाली सड़क पर जलजमाव को लेकर निरीक्षण किया गया. इस सड़क निर्माण को लेकर पूर्व में ही टेंडर में लिया गया है. जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए फिलहाल मोटरेबल बना दिया गया है. विद्यालय जाने वाली सड़क पर जलजमाव को लेकर नगर प्रशासन को अवगत कराया जायेगा.

अमर कुमार झा, सहायक अभियंता, नगर निगम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें