– रेल पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में कराया भर्ती कटिहार कटिहार रेलवे प्लेटफार्म पर रविवार की रात एक महिला ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही रेल थाना पुलिस ने महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात पूर्णिया जिले के कसबा निवासी एक महिला पानो देवी अपनी पुत्री के साथ सफर पर थी. इसी दौरान कटिहार प्लेटफार्म पर महिला ने किसी कारणवश जहर खा ली. जिससे उसकी स्थिति बिगड़ने लगी. यह देख उसकी पुत्री ने इसकी जानकारी रेल थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है