18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्जला व्रत रख महिलाओं ने की शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों में पूरी निष्ठा के साथ हरतालिका पर्व तीज धूमधाम से मनाया गया.

कोढ़ा. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों में पूरी निष्ठा के साथ हरतालिका पर्व तीज धूमधाम से मनाया गया. शुक्रवार को अखंड सौभाग्यवती बने रहने के लिए माता पार्वती व भगवान शिव की पूजा अर्चना कर कोढ़ा नगर पंचायत व ग्राम पंचायत फुलवरिया, मखदमपुर, पवई, रामपुर अन्य पंचायतों की महिला श्रद्धालुओं ने हरतालिका तीज व्रत कथा आयोजन कर 24 घंटे का निर्जला उपवास रखकर हरितालिका तीज मनायी. तीज पर्व को लेकर गुरुवार की पूरी दिन व शुक्रवार की सुबह से ही पूजन सामग्री फल फूल, धूप, दीप, मिठाई खासकर शृंगार की सामग्री खरीदारी के लिए कोढ़ा नगर पंचायत के मुख्य बाजार गेड़ाबाड़ी में जोरदार खरीदारी की गयी. तीज पर्व कर रही महिला पूर्ण श्रृंगार कर चुनरी ओढ़ कर तीज व्रत कथा आयोजन कर भगवान शिव और पार्वती से अपने पति के आजीवन दीर्घायु व स्वस्थ जीवन के लिए पूजा या अर्चना की. कोढ़ा के पंडित ने बताया कि भादो माह की शुक्ल पक्ष तृतीया को तीज पर्व मनाया जाता है. हिंदू धर्म में तीज पर्व का बड़ा ही महत्व माना जाता है. इस पर्व में माता गौरी भगवान शंकर की पूजा आराधना कर सुहागन अपने पति की लंबी आयु की कामना की. साथ ही कुंवारी कन्या भी मनचाहे वर के लिए भी इस पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ लाश के साथ मनायी. हिंदू धर्म में इस पर्व को बड़ा ही कठिन माना जाता है. पूजा के बाद हरियाली तीज की कथा सुनाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें