कटिहार. आजमनगर प्रखंड के घोरधो में प्रखंड के पांच पंचायत के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. यह कार्यकर्ता सम्मेलन प्राणपुर विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आफताब आलम व कंचन दास की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. सम्मेलन में बड़ी संख्या में प्राणपुर विधानसभा के पांच पंचायत के कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंचे और अपनी-अपनी बातें रखें. सम्मेलन के जरिये कार्यकर्ताओं ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मांग करते हुए कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में लोकल कैंडिडेट आफताब कंचन को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया जाये. ताकि क्षेत्र के विकास के साथ-साथ गांव समाज में भी कार्य हो सके. सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आफताब आलम ने कहा कि इस तरह के कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्देश्य लोकसभा में विपक्ष के नेता जननायक राहुल गांधी के विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि जिस तरह राहुल गांधी नफरत की राजनीति को हराकर मुहब्बत का पैगाम देश भर में फैला रहे है. उसी विचार धारा को हम जन जन तक पहुंचायेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी को प्राणपुर विधानसभा में बूथ स्तर पर कमिटी गठित कर अभी से ही मजबूती दी जाये. ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में इंडिया एलाइंस के कैंडिडेट की जीत सुनिश्चित हो सके. कांग्रेस नेता व जिला कॉर्डिनेटर कंचन दास ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों की वजह से आमलोग परेशान है. ऐसे में कांग्रेस व इंडिया गठबंधन ही एकमात्र विकल्प है. आमलोगों के दुखदर्द सिर्फ कांग्रेस ही दूर कर सकती है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से संगठन को ग्रासरूट तक मजबूत करने की अपील की. इस इस पंचायत स्तरीय सम्मेलन में पार्टी के पंचायत अध्यक्ष, पंचायत यूथ अध्यक्ष, पंचायत कोऑर्डिनेटर शामिल हुए. सम्मेलन को कई स्थानीय नेताओं ने भी संबंधित किया. इस अवसर पर रजीउद्दीन, विशुनदेव राय, एहरार सरपंच, दुलाल, मोती लाल तांती, दिलीप कुमार राय, निजाम, नूर आलम, जयनंदन मंडल, ब्रह्मदेव राय, शहंशाह, मास्टर सहीरूद्दीन, मंजूर आलम, सऊद आलम, शाद, आरिफ, बबलू मंडल, श्रीलाल राय, चंचल मंडल आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है