मनिहारी. मनिहारी थाना क्षेत्र के महेशपुर के ग्रामीणों ने एक पिस्टल के साथ रामानंद कुमार मंडल को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है. वह चकमन मनसाही चकमन का रहनेवाला है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में मनिहारी थाना में कांड संख्या–324/24 दर्ज़ कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. इधर, गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम नाया टोला वार्ड नंबर दो से एक व्यक्ति दशरथ कुमार महतो को देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. कुल 66 लीटर देसी शराब के साथ विधिवत गिरफ्तार किया गया. न्यायिक हिरासत में आरोपित को भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है