20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KBC-14: बिहार के मुंगेर की बेटी शिल्प विजेता बैठेंगी हॉट सीट पर, सामने होंगे महानायक अमिताभ बच्चन

Bihar: मुंगेर जिले के खड़गपुर की बेटी शिल्प विजेता कौन बनेगा करोड़पति में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट शीट पर बैठेंगी. मुंगेर जिले के लोगों में खुशी का माहौल है. जानिये परिचय और केबीसी शो के बारे में..

Bihar: मुंगेर जिले के खड़गपुर की बेटी कौन बनेगा करोड़पति में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट शीट पर बैठेगी. शिल्प विजेता 21 एवं 22 नवंबर को आनेवाले शो कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देगी. इससे उसके परिजनों सहित मुंगेर जिले के लोगों में खुशी का माहौल है.

शिल्प विजेता का परिचय

शिल्प विजेता हवेली खड़गपुर अनुमंडल कार्यालय में स्टेनो सच्चिदानंद प्रसाद की पुत्री है. उनका जन्मभूमि जमुई जिले के सुग्गी गांव में है, लेकिन कर्मभूमि हवेली खड़गपुर ही रही है. शिल्प विजेता के पिता सच्चिदानंद प्रसाद ने बताया कि उसकी प्रारंभिक शिक्षा संत टेरेसा सेमिनरी से हुई. छठी कक्षा से मैट्रिक तक की शिक्षा पंचकुमारी कन्या उच्च विद्यालय, इंटर राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय और स्नातक की शिक्षा हरि सिंह महाविद्यालय हवेली खड़गपुर से हुई.

बैंक मैनेजर की पत्नी शिल्प विजेता

इग्नू से स्नातकोत्तर की शिक्षा प्राप्त करने के बाद शिक्षिका के रूप में शिल्प विजेता ने मध्य विद्यालय रमनकबाद में योगदान किया. वहां 2013 से 16 तक शिक्षिका पद पर कार्यरत रहीं. शिल्प विजेता की शादी मुंगेर के बेलन बाजार में हुई है और पति अनंत कुमार यूनियन बैंक नयी दिल्ली में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं.

Also Read: जया बच्चन के लिए करवाचौथ पर व्रत रखते हैं अमिताभ बच्चन, KBC के मंच पर सुनाया इसके पीछे का मजेदार किस्सा
सरकारी शिक्षिका की नौकरी छोड़ी

पारिवारिक दायित्व और दो बेटियों के भविष्य को संवारने को लेकर शिल्प विजेता ने सरकारी शिक्षिका की नौकरी छोड़ दी. इधर शिल्प विजेता के लोकप्रिय केबीसी में चयनित होने पर उसके माता-पिता सहित पूरे जिले के लोगों में हर्ष का माहौल है.

केबीसी के हॉट सीट पर बिहार के कई लोग बैठे

गौरतलब है कि केबीसी के हॉट सीट पर बिहार के कई लोग बैठ चुके हैं. सुशील कुमार से लेकर अब शिल्प विजेता तक इस मामले में भाग्यशाली रहे हैं. हाल में ही सहरसा की बहू अंजली कुमारी भी अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठीं और सवालों का जवाब दिया था. वहीं नवादा के रजत भी केबीसी के हॉट सीट पर बैठकर अपना जलवा बिखेर चुके हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें