23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा और पीएम मोदी को जदयू देगा बिना शर्त समर्थन, पार्टी ने बताया आगे क्या कदम उठाया जाएगा..

भाजपा और पीएम मोदी को लेकर जदयू की ओर से बड़ा बयान आया है. जानिए एनडीए को लेकर क्या कहा गया..

लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम में एनडीए को जनादेश मिला और केंद्र में फिर एकबार नरेंद्र मोदी की सरकार बनने जा रही है. इसबार भाजपा अकेले बहुमत का आंकड़ा नहीं छू सकी. हालांकि एनडीए के घटक दलों के सांसदों को मिलाकर गठबंधन के पास बहुमत से काफी अधिक संख्या बल है. वहीं इसबार की सरकार में जदयू की भी अहम भूमिका रहेगी. वहीं चुनाव परिणाम में भाजपा को अकेले बहुमत हासिल नहीं होने के बाद विपक्ष की ओर से तरह-तरह के दावे सामने आने लगे. सबकी निगाहें अब नीतीश कुमार की ओर है. हालांकि नीतीश कुमार बुधवार को एनडीए की होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली भी पहुंचे हैं. इधर विपक्ष के दावों पर जदयू ने प्रतिक्रिया देकर अपना स्टैंड साफ कर दिया है.

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता बोले..

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि दिल्ली में एनडीए की बैठक है जिसमें सभी घटक दलों को आमंत्रण मिला है. नीतीश कुमार भी इस बैठक में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जदयू वो पत्र भी देगी जिसमें एनडीए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्थन देने की बात होगी. इंडिया गठबंधन के साथ जाने की संभावना पर केसी त्यागी ने कहा कि अब इसकी कोई संभावना नहीं है. वो समय अब बीत चुका है. वो कारण अभी भी मौजूद हैं जिसकी वजह से हम वापस आए थे. इसलिए वापस वहां जाने का कोई सवाल ही नहीं है.

ALSO READ: तेजस्वी यादव ने फ्लाइट के अंदर की बात बतायी, नीतीश कुमार भी उसी विमान में कर रहे थे सफर…

बिना शर्त समर्थन देगी पार्टी

केसी त्यागी ने कहा कि अगर खरगे जी और उनकी पार्टी ने बड़ा दिल दिखाया होता तो हम आज यहां नहीं आए होते. उनकी तंगदिली और गलत व्यवहार से ही हम यहां आए. जदयू ने साफ कर दिया है कि ये चुनाव नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रखा गया है. हमारा समर्थन बिना किसी शर्त के है. हमारी इच्छा जरूर है कि बिहार के जनता के हित में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले. केसी त्यागी ने कहा कि सरकार बनाने के लिए 272 का जादुई आंकड़ा चाहिए. जो ना कांग्रेस के पास है ना ही इंडी गठबंधन के पास है.

नीतीश-तेजस्वी की फ्लाइट वाली तस्वीर पर दी सफाई

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का एक ही विमान में यात्रा करने वाले वायरल तस्वीर को लेकर केसी त्यागी ने कहा कि ये सब चर्चा और अफवाह है. इंडी गठबंधन अफवाह फैलाने का सेंटर भी बन चुका है. उन्होंने कहा कि 293 का नंबर इंडिया गठबंधन के बदले एनडीए के पास है और नरेंद्र मोदी उसके नेता हैं तो वो ही प्रधानमंत्री बनेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें