सुपौल. महान शिक्षाविद् डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन सह शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुवार को युवा एकता सुपौल से जुड़े युवाओं ने सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पहुंच कर रक्तदान किया. युवा एकता संगठन के विवेक कुमार यादव ने बताया कि खून की कमी को देखते हुए युवा एकता के सदस्यों द्वारा ब्लड डोनेट करने का निर्णय लिया गया. जिसका संगठन के सभी सदस्यों ने स्वागत किया. इसके बाद युवाओं की टोली ब्लड बैंक पहुंच कर अपना-अपना पंजीयन कराया. जहां 61 रक्तवीरों ने रक्तदान किया गया. श्री यादव ने कहा कि अब ब्लड की कमी से जिले में एक भी मरीज की मौत नहीं होगी. युवा एकता 24 घंटे मरीजों के लिए उपलब्ध रहेगी. संगठन द्वारा समय-समय पर रक्तदान किया जायेगा. उन्होंने बताया कि रक्तदान करने के लिए बड़ी संख्या में युवा पहुंचे थे. लेकिन रात्रि अधिक हो जाने के कारण फिलहाल सभी युवा रक्तदान नहीं कर सके. बहुत जल्द किसी खास मौके पर फिर से युवाओं की टोली रक्तदान करेंगे. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ ललन प्रसाद ठाकुर, डीपीएम मो मिनतुल्लाह, ब्लड बैंक इंचार्ज ठाकुर चंदन सिंह, परामर्श दात्री किरण मिश्रा, जीएनएम ज्योति जाधव, एएनएम बबीता कुमारी, दीपशिखा कुमारी, लैब टेक्निशियन स्तुति प्रिया, रंजीत चौधरी आदि मौजूद थे. इन्होंने किया रक्तदान
रक्तदान करने वालों में मो अनस रहमानी, प्रदीप कुमार राय, चन्दन कुमार, मो अरशद अली, राजा कुमार, प्रकाश कुमार, प्रिंस कुमार, कुणाल कुमार, मो सलमान,विवेक कुमार यादव, मो आबिद, हिमांशु कुमार, फैयाज आलम, मो मुन्ना, विजेन्द्र कुमार, आनन्द कुमार, मो साजिद, ब्रजेश कुमार, मो दिलशाद आलम, सागर कुमार, मो तौकीद आलम, इंद्रजीत कुमार सिंह, हरीश कुमार सिंह, गुलशन कुमार सिंह, कौशिक आनंद, इम्तियाज, सन्नी सांडिल्य, अभिषेक कुमार, मयंक, रेहान,अमित कुमार, रौशन कुमार, अमरेश पांडे, अयाज राजा, शुभम कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, मिट्ठू कुमार, सुयेश, प्रभात कुमार झा,साकेत कुमार,आकाश कुमार, शिव कुमार,प्रभात कुमार, प्रमोद कुमार मंडल, सन्नी कुमार, साजन कुमार, आफताब आलम, मो दाऊद, मो शाकिब, सुमित कुमार,आशीष कुमार, मो आज़ाद, उज्वल कुमार भारती, आशीष कुमार,नवनीत रंजन, ओम प्रकाश यादव, संजीव कुमार, उज्वल कुमार यादव, मो मुर्तुजा, राजीव कुमार व नितिन रॉकी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है