बेलदौर. प्रखंड के महिनाथनगर गांव में बिजली की लचर आपूर्ति व्यवस्था से उपभोक्ताओं में आक्राेश है. लोगों ने महिनाथ नगर गांव में मंगलवार की रात 10:00 बजे लाइट कट गयी, जो बुधवार को करीब 8:00 बजे सुबह आयी, जिससे उपभोक्ताओं को रतजगा करनी पड़ी. उल्लेखनीय है की सोमवार की रात हाई टेंशन पाेल में गड़बड़ी के कारण 15 घंटे बाद मंगलवार को दोपहर को बिजली आपूर्ति बहाल हुई थी. इसके बाद लोग वोल्टेज की समस्या बनी रही. बिजली की लचर आपूर्ति व्यवस्था से ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों के मुताबिक 14 अगस्त को रूट में परिवर्तन करने के बाद से बिजली की लचर आपूर्ति व्यवस्था जारी है. ग्रामीणों ने फिर से सहरसा के मोरा पीएसएस से बिजली आपूर्ति करवाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है