प्रतिनिधि, खगड़िया समाहरणालय सभागार में बुधवार को जिला परिषद की सामान्य बैठक हुई. इस दौरान कई अधिकारी गायब रहे. प्रभारी जिला परिषद अध्यक्ष निकिता कुमारी ने कहा कि अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने भाग नहीं लिया. जिप अध्यक्ष ने कहा कि बैठक से पदाधिकारियों के गायब रहने का बहाना नहीं चलेगा. कहा कि स्पष्टीकरण का जवाब संतोष जनक नहीं रहने पर कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी. अधिकारियों को स्पष्ट रूप से हिदायत दिया कि पूर्व के बैठक में जिला परिषद द्वारा किए गए सवालों का अनुपालन नहीं होगा, तो ऐसे पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी. नव निर्वाचित जिप उपाध्यक्ष सह प्रभारी अध्यक्ष ने कहा कि जिले का विकास करना उनकी प्राथमिकता है. इसलिए 15वीं वित्त आयोग के वर्ष 24-25, षष्टम वित्त आयोग 23-24 व 24-25 के संबंधित सभी क्षेत्र से योजना का चयन किया गया है. बता दें कि जिला परिषद की सामान्य बैठक में योजनाओं की समीक्षा की गयी. संबंधित सभी विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया. बैठक में जिप सदस्य रजनीकांत कुमार ने जिले में गिरती स्वास्थ्य व्यवस्था चिंता व्यक्त करते हुए बैठक में मौजूद सिविल सर्जन से व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा. उन्होंने सिविल सर्जन से बीते दो महीने में कितने गर्भवती महिलाएं प्रसव के लिए सदर अस्पताल में आयी और कितने का प्रसव कराया गया और कितने गर्भवती महिलाओं को रेफर किया गया. इस बात की जानकारी मांगी. जिप सदस्य प्रियदर्शना सिंह ने रहीमपुर मध्य पंचायत के तारतर में बदहाल बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने, छूटे हुए जगह पर पोल गाड़ने, मोरकाही में ट्रांसफाॅर्मर को एनएच पर लाने सहित रहीमपुर दक्षिणी पंचायत में बिजली व्यवस्था सुधार करने की मांग की. इन्होंने नल जल की आपूर्ति ठीक करने को भी कहा. बैठक में जिप सदस्य प्रियंका कुमारी, अनिल तांती , पूनम देवी, रिमझिम कुमारी, जवाहर राय, मंजू देवी, शबनम कुमारी के अलावे अलौली प्रखंड प्रमुख नवीन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है