15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar news: सड़क जाम हटाने गयी पुलिस पर हमला, आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है

Bihar news: थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव में सड़क जाम की सूचना पर जाम हटाने गयी पुलिस पर जाम कर रहे लोगों ने मंगलवार को हमला कर दिया. इस दौरान महिला पुलिस पर लाठी डंडे से हमला करने का भी आरोप है. साथ ही 112 नंबर पुलिस का टैब भी तोड़ने का आरोप लोगों पर लगा है. मामले को लेकर पुलिस द्वारा पुलिस कर हमला करने वाले एक दर्जन नामजद सहित 10 से 15 अज्ञात के विरुद्ध चौथम थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दरअसल में नौरंगा से मरांच जाने वाली सड़क में किसी अज्ञात वाहन के धक्के से एक बकरी को धक्का मार दिया गया था. जिससे गुस्साए ग्रामीण सड़क पर लकड़ी का सिल्ली एवं बड़ा बड़ा पत्थर सड़क पर रखकर सड़क को जाम कर दिया था. सूचना मिलने के बाद 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंचे.

Also read: दुष्यंत कुमार की 5 कविताएं, जिनमें किया गया है समाज का अद्वितीय चित्रण

Bihar news: जाम में फसे लोगों ने किया पुलिस पर हमला

112 टीम के एएसआई अभिमन्यु कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जाम का कारण पूछा. पुलिस ने सड़क जाम हटाने का अनुरोध किया. बताया जाता है कि इसी दौरान जाम कर रहे लोग भड़क गए. फिर जाम कर रहे लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. जिसमें महिला पुलिस निराशा कुमारी एवं अंजली कुमारी घायल हुई है. एएसआई अभिमन्यु कुमार के साथ भी लोगों ने धक्का मुक्की कर पिस्टल छीनने का भी प्रयास किया. आरोप है कि पुलिस का टैब भी छीनकर पटक दिया. जिससे टैब टूट गया है. इधर अब मामले को लेकर नौरंगा निवासी राजू यादव, रंजीत यादव, उमा देवी, लुखो यादव, कोमल देवी, राजू यादव की पत्नी, वहीं मरांच निवासी सोनू यादव, ब्रजेश यादव, सौरव यादव, विजेन्द्र यादव, मिथिलेश यादव, रंजीत यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. चौथम थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने बताया कि पुलिस पर हमला मामले में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें