बेलदौर. प्रखंड कार्यालय के आईटी भवन के बीडीओ कक्ष में आवास कर्मियों की बैठक आयोजित कर अपूर्ण आवास को पूर्ण कराने के निर्देश दिए. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को आयोजित बैठक में बीडीओ सतीश कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास सहायता योजना के तहत लाभान्वित हुए लाभुकों पर लगातार दबाव बनाकर आवास निर्माण कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए. वहीं इन्होंने बताया कि एक एक लापरवाह लाभुकों पर मुस्तैदी से मॉनेटरिंग कर आवास निर्माण कार्य प्रारंभ करवाकर उसे पूर्ण कराने में पुरी शक्ति झोंक दे. विभाग अपूर्ण आवास को पूर्ण करवाने की दिशा में काफी सख्त हो चुकी है. वहीं आवास कर्मियों को वैसे लापरवाह लाभुकों को प्रेरित कर आवास निर्माण कार्य पूर्ण करवाने के टिप्स भी बताये. इसके अलावे इन्होंने बारी बारी से बेदखली पर्चा धारी लाभुक, प्रथम किस्त लेकर अन्य मद में राशि खर्च कर देने वाले लाभुकों, स्थाई एवं अस्थाई रूप से पलायित लाभुक समेत कार्य प्रारंभ करने में आनाकानी बरत रहे लाभुकों पर विस्तार से चर्चा करते हरहाल में मिशन मोड में मानटरिंग कर अपूर्ण आवास को पूर्ण करवाने को लेकर सभी आवश्यक जानकारी दी एवं लगातार प्रयास के बाद भी आवास निर्माण कार्य में कोई दिलचस्पी नहीं लेने वाले लापरवाह लाभुकों पर अब विभागीय गाज गिरने की जानकारी देते सर्टिफिकेट केस कर साढ़े अठारह प्रतिशत ब्याज समेत राशि वसूली करने की बात कही. मौके पर बीडीओ सतीश कुमार, प्रभारी पर्यवेक्षक गणित कुमार समेत सभी आवास कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है