खगड़िया. स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले में कई एपीएचसी, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, ऑक्सीजन पाइप लाइन का उद्घाटन रिमोट दबाकर किया. इधर, अलौली विधायक रामवृक्ष सदा ने शुक्रवार को प्रखंड के खुटहा में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मुजौना में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हरिपुर में नवनिर्मित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य भवन तथा पीएचसी में ऑक्सीजन पाइप लाइन का लोकार्पण किया. मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ मनीष कुमार, बीडीओ प्रेम कुमार, हेल्थ एजुकेटर राम सज्जन यादव, उदय ठाकुर, रामा शीश चौधरी आदि मौजूद थे.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परबत्ता में मेडिकल गैस पाइप लाइन प्रणाली का हुआ लोकार्पण
चौथम. प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत हुई. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा रिमोट के माध्यम से किया गया. वहीं दूसरी ओर अस्पताल परिसर में बीडीओ मिनहाज अहमद द्वारा पहले फीता काटकर एवं शिलापट्ट का अनावरण किया गया. बीडीओ ने कहा कि इस प्लांट के लगने से क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलेगा. सीएचसी प्रभारी ने बताया कि अब ऑक्सीजन सिलिंडर ढोने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. सीएचसी में लगे सभी 30 बेड पर इमरजेंसी सेवा एवं ऑपरेशन थिएटर में भी बेड पर ऑक्सीजन के सिस्टम लगा दिए गए हैं. जो मरीज के लिए काफी सुविधाजनक साबित होगी. डॉक्टर ने बताया कि वर्तमान में सीएचसी में 59 सिलिंडर ऑक्सीजन के उपलब्ध हैं. मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ अनिल कुमार, डॉ पंकज कुमार, डॉ रिचा कुमारी, डॉ ब्रजेश कुमार, संतोष भारती, विश्वजीत कुमार, फार्मासिस्ट रंजीत कुमार, पवन कुमार सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी व एएनएम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है