फोटो 51 में कैप्सन. शव देखने उमड़ी ग्रामीणों की भीड़. प्रतिनिधि, मानसी थाना क्षेत्र के खिड़निया बागमती नदी में रविवार की सुबह हुए नाव दुर्घटना में दो लापता में एक युवक का शव 36 घंटे बाद परिजनों ने बरामद किया. बताते चलें कि रविवार को नाव पर सवार होकर 20 से 25 लोग सवार होकर अंबा बहियार परबल तोरने जा रहे थे. जहां बागमती नदी के उपधारा में एक बिजली पोल से नाव टकरा गई थी. जिसमें 20 से 22 लोग तैर कर ऊपर हो गये थे. जबकि महिला समेत एक युवक लापता हो गया. जहां युवक का शव 36 घंटे की खोजबीन के बाद सोमवार की शाम बरामद कर लिया गया. मृतक की पहचान मानसी थाना क्षेत्र के रोहियार पंचायत के बलकुन्डा गांव निवासी विशेश्वर सिंह के 18 वर्षीय पुत्र गोपाल कुमार के रूप में की गयी. लापता दो लोगों की खोज में लगातार दो दिन से एसडीआरएफ टीम ने प्रयास किया. लेकिन शव बरामद नहीं हुआ. वही परिवार के लोगों के प्रयास से शव बरामद किया गया है. मानसी थाना अध्यक्ष शुभम कुमार पांडेय ने बताया कि युवक का शव बरामद कर लिया गया है. पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. दूसरे महिला का शव बरामद को लेकर खोज किया जा रहा है. सीओ आमिर हुसैन ने बताया कि लापता महिला को शव बरामदगी को लेकर बुधवार को एसडीआरएफ टीम पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है