अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर अतिक्रमणकारियों में मची रही अफरातफरी, विरोध करने पर एक व्यक्ति पर प्राथमिकी, गिरफ्तार खगड़िया. रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण को बुलडोजर से हटाया गया. गुरुवार को सुबह से ही बड़ी संख्या में आरपीएफ अधिकारी व जवान के साथ रेल अधिकारी अतिक्रमण हटाओ अभियान को अमलीजामा पहनाने के लिए सड़क पर उतरे हुए थे. समाहरणालय रेलवे ढाला से लेकर सन्हौली ढाला तक चुन चुन कर अतिक्रमण कर बनाये गये ढांचा, दुकान आदि को ध्वस्त कर दिया गया. इस दौरान अतिक्रमणकारियों में अफरातफरी मची रही. रेल प्रशासन ने गुरुवार को अतिक्रमण कारियों पर बुलडोजर चला कर खाली करा लिया. रेलवे के अधिकारियों ने स्थानीय अधिकारियों एवं पुलिस की मदद से सन्हौली रेलवे ढाला से लेकर समाहरणालय के सामने स्थित बलुआही रेल ढाला तक रेलवे की जमीन को अतिक्रमणकारी से मुक्त कराया. मिली जानकारी के अनुसार अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत लगभग 123 झुग्गी झोपड़ी एवं अस्थाई संरचनाओं को हटाया गया. रेलवे की जमीन को अतिक्रमण कारियों से मुक्त कराने के क्रम में बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिला पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. मिली जानकारी के अनुसार सन्हौली रेलवे ढाला के दक्षिणी हिस्से में स्थित रेलवे की जमीन का अतिक्रमण किए दुकानदारों के अलावा रेलवे लाइन के दक्षिणी भाग में स्थित समाहरणालय रेल ढाला तक पहले माइकिंग कर अतिक्रमण हटाने को कहा गया. रेल अधिकारियों के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत अनुमंडलाधिकारी के द्वारा प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी सह नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में रेलवे की जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया गया. अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर पहले ही अतिक्रमणकारियों को जानकारी दी गई थी. जिसके चलते गुरुवार के सुबह से ही दुकानदारों द्वारा अपनी-अपनी अस्थाई संरचना समेटने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी. मिली जानकारी अनुसार कुछ जगहों पर अतिक्रमणकारियों ने विरोध भी किया लेकिन रेल प्रशासन की तैयारी के सामने एक नहीं चली. विरोध करने वाले पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही एक व्यक्ति को आरपीएफ द्वारा गिरफ्तार भी किया गया. इधर, रेलवे लाइन के दक्षिणी हिस्से को पूरी तरह व्यवस्थित करने को लेकर मजदूरों के द्वारा कंक्रीट से बने स्लैब के टुकड़े को हटाने का कार्य भी चल रहा था. अतिक्रमण हटाओ अभियान में सहायक मंडल अभियंता, बरौनी विकास चंद्र दत्ता , वरीय आई ओ डब्ल्यू चंदन कुमार चौरसिया, आई ओ डब्ल्यू संजय कुमार, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी जनार्दन पासवान, रेल थाना, आर पी एफ ,चित्रगुप्त नगर थाना के पुलिस शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है