हरिणमार दियारा ने महेशखूंट की टीम को 84 रनों से हराया, प्रतिनिधि, गोगरी. राष्ट्रीय इंटर विद्यालय के मैदान में आयोजित प्रेमलता क्रिकेट टूर्नामेंट चांदपुर बनाम गोगरी के बीच रविवार को हुआ. गोगरी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चांदपुर के सामने 112 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब देने उतरी चांदपुर की टीम तीन विकेट खोकर 113 बनाया. चांदपुर की टीम ने 7 विकेट से मैच जीता. चांदपुर की टीम के तरफ से मेन आफ द मैच सौरव को मिला. जो 4 ओवर में 19 रन देकर चार विकेट लिया. दूसरी लीग मैच महेशखूंट बनाम हरिणमार दियारा के बीच खेला गया. हरिणमार दियारा पहले बल्लेबाजी करते हुए महेशखूंट के सामने 144 रनों का लक्ष्य रखा. महेशखूंट की टीम 12 ओवर में ऑल आउट होकर 60 रन बनाया. दूसरी लीग मैच का मेन आफ द मैच हरिणमार दियारा के कप्तान निखिल को दिया गया. निखिल ने 44 रन बनाए और 1 विकेट भी झटके. मौके पर सारजन कुमार, स्कोरर संजू पटेल, विकास पटेल, गौरव कुमार, अंपायर सुशांत राजपूत, अमित मेक्सवेल, विशाल कुमार, साजन कुमार, सुमन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है