चौथम. प्रखंड अंतर्गत धुतौली पंचायत के भरपुरा ग्राम में तीन दिवसीय छठ मेला का आयोजन किया गया. तीन दिवसीय मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन शुक्रवार की रात पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर दीपक कुमार द्वारा फीता काटकर शुरुआत किया गया. इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में डॉक्टर दीपक कुमार ने सभी ग्रामीणों को मेला आयोजन करने के लिए धन्यवाद दिये. उन्होंने कहा कि मेला की भव्यता और बढ़ानी चाहिए. अगर कोई सामाजिक स्तर से जमीन उपलब्ध हो जाती है तो विशाल रंगमंच ग्राम पंचायत स्तर से बना दिया जायेगा. मौके पर डॉ. मदन सिंह, ग्रामीण लालटुन सिंह, फुलेश्वर सदा, शिव सदा आदि काफी संख्या में आयोजक मंडली के सदस्य आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है