बेलदौर. थाना क्षेत्र के बोबिल पंचायत स्थित हनुमाननगर गांव में डीजे लदी पिकअप से कुचलकर एक 4 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना गुरुवार की अपराह्न करीब 5 बजे की बताई जा रही है. मृतक बालक की पहचान बोबिल पंचायत के हनुमाननगर गांव निवासी पवन साह के करीब 4 वर्षीय पुत्र सुधांशु कुमार के रूप में हुई. घटना से पीड़ित परिजनों में चित्कार मची हुई है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि हनुमान नगर गांव के शादी समारोह कार्यक्रम में पिकअप पर डीजे लोड कर लड़की के घर शादी की रस्म करवाकर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान तेज उक्त रफ्तार पिकअप ने सड़क पार कर रहे उक्त बालक को रौंद दिया. वहीं आसपास के राहगीरों के द्वारा घायलावस्था में उसे तत्काल पीएचसी भिजवाया गया. लेकिन पीएचसी के चिकित्सक ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही पीड़ित परिजनों में चित्कार मच गई. घटना की सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने एस आई सतीश कुमार पटेल को पुलिस बल के साथ पीएचसी भेज दिया. सूचना पर पुलिस पीएचसी पहुंचकर मृतक बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज आवश्यक कारवाई में जुट गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है