खगड़िया. कृषि उत्पादन बाजार समिति स्थित वज्रगृह में मंगलवार को वोटों की गिनती होगी, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतगणना सुबह आठ बजे से आरंभ होगी. इस कार्य में लगे कर्मियों व पदाधिकारियों को सुबह छह बजे मतगणना स्थल पर पहुंचने के आदेश जारी किये गये हैं. खगड़िया लोकसभा स्थित सभी छह विधानसभा क्रमशः अलौली, खगड़िया, परबत्ता, बेलदौर, हसनपुर तथा सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा में पड़े वोटों की गिनती कृषि उत्पादन बाजार समिति में होगी. सभी विधानसभा के वोटों की गिनती अलग- अलग हॉल में होगी. प्रत्येक विधानसभा के लिए 14-14 टेबुल पर वोटों की गिनती होगी. पोस्टल बैलेट की अलग से गिनती होगी. गिनती की अलग हॉल में व्यवस्था की गयी है. मतगणना को लेकर लगाया धारा 144, वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक जिला प्रशासन ने अलग-अलग अंदर व बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. मतगणना के 24 घंटे पूर्व ही आसपास निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. जिला निर्वाची पदाधिकारी अमित कुमार पांडे ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्रों की गणना अलग-अलग हॉल में होगी. उन्होंने सभी को प्रतिनियुक्त स्थल पर छह बजे पूर्वाह्न पहुंच कर कार्य में लग जाने का निर्देश दिया. मतगणना केंद्र में बिना पास के किसी को प्रवेश करने की इजाजत नहीं होगी. एक चक्र में 84 बूथों की गिनती होगी. जिला निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि आयोग के निर्देशों का पालन किया जायेगा. प्रत्येक हॉल में क्रमवार रूप से तालिका 14-14 बनाया टेबुल खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा है. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए आवंटित मतगणना कक्ष में सहायक निर्वाची पदाधिकारी के टेबुल के अतिरिक्त 14 टेबुल की व्यवस्था की गयी है. प्रत्येक टेबुल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक तथा एक माइक्रो ऑर्ब्जर की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अतिरिक्त सुरक्षित मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक तथा माइक्रो ऑर्ब्जर की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है